गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।जिला मुख्यालय के दानननगर स्थित नरेन्द्र भवन में आज शुक्रवार अर्थात 6 जनवरी को क्रांतिकारी युवा परिषद्,खगड़िया द्वारा स्वतंत्रता सेनानी,भारत भीम गुरु शांति प्रकाश जी की 30 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी।परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित बजरंग दल के जिला संयोजक अंजनी कुमार व धर्मेंद्र शास्त्री ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित एवं गुरु शांति प्रकाश के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
विशिष्ट अतिथि अंजनी कुमार ने कहा कि,ईमानदारी,सत्यता व सादगी के प्रतिमूर्ति शांति गुरुजी जी की जीवनी से खगड़िया के युवाओं को सीख लेने की आवश्यकता है।गुरु जी के बताए रास्ते पर चलकर ही स्वस्थ व शिक्षित समाज का निर्माण संभव है।
परिषद् अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि,भारत भीम,स्वतंत्रता सेनानी दादा गुरु शांति प्रकाश जी के जीवन का पल-पल सीख से भरा है।जिससे प्रेरणा लेकर ही मैने क्रांतिकारी युवा परिषद् एवं गुरूकुलम् संस्कृत शिक्षण संस्थान की स्थापना की है।
आज उनके द्वारा ही सिंचित बद्दूलाल व्यायामशाला को छोटे चाचा महेंद्र त्यागी चलाकर खगड़िया वासियों को स्वस्थ रखने का काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम को मध्यदेशीय वैश्य महासभा की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० ऋचा योगमयी, जी.एस.एच.वाई.आई खगड़िया के डायरेक्टर नरेंद्र ब्रह्मचारी आदि ने संबोधित किया।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में आर्य कन्या उच्च विद्यालय खगड़िया की अध्यक्ष निर्मल ज्ञानमयी,अंशु प्रिया,अंशु कुमारी,खुशबू खातुन, अंजली,सौम्या,शिल्पी,सोनाली,आंचल,खुशी रजक,खुशी, गुलशन यादव,छोटू,मोहित, आयुष,राजा,लघुवीर गौरव, शिवम,दीपक,सौरव आर्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।