राजकमल की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है।जानकारों द्वारा बताया जा रहा है कि,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश पर एक विद्यालय में जांच करने पहुंचे पंचायत सेवक को पहले दारु पिलाया गया।फिर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर नशे की हालत में उन्हें गिरफ्तार करा दिया गया।इस मामले की इलाके में खासे चर्चा है।
बताया जा रहा है कि,बेला नवाद में कार्यरत पंचायत सेवक कृष्णदेव प्रसाद गुप्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश पर बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नवाद पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 4 स्थित प्राथमिक विद्यालय शोभा पहलवान वासा में विद्यालय की जांच करने गए थे।ग्रामीणों की बातों पर अगर भरोसा करें,तो उक्त विद्यालय में प्रतिनियुक्त प्रधानाध्यापिका साधना कुमारी के विरुद्ध लगातार जांच पड़ताल होती आ रही है।पंचायत सेवक कृष्णदेव प्रसाद गुप्ता भी जांच करने विद्यालय गए थे।जांच करने के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अपना नियोजन रद्द होने की आशंका पर बौखलाई हुई थी।
इसलिए अपने सहयोगियों द्वारा बहला-फुसलाकर उक्त पंचायत सेवक को शराब पिलवा दिया गया।अपने नियोजन को रद्द होने से रोकने के लिए प्रधानाध्यापिका द्वारा किए गए इस कारनामे की सर्वत्र चर्चा हो रही है।
ग्रामीणों की बातों पर अगर भरोसा करें,तो प्रधानाध्यापिका साधना कुमारी द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को रुम में बंद कर कई घंटों तक रखा गया और अपने पक्ष में बोलने के लिए उक्त कहा गया।इस बीच जब पंचायत सेवक शराब पीकर टल्ली हो गए,तो टोल फ्री नंबर 112 पर कॉल कर पंचायत सेवक के नशे में होने की बात कही गई और मौके पर पहुंचे एसआई गिरीश तिवारी ने पंचायत सेवक को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया।
इधर, थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश का कहना है कि,नशे की हालत में गिरफ्तार किए गए पंचायत सेवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।