गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।नगर परिषद खगड़िया के वार्ड नंबर 08की मतगणना के नाम पर धांधली बरते जाने की आशंका का समाधान करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा मतगणना का वीडियोग्राफी दिखाने का अनुरोध करने वाले प्रत्याशियों को वीडियोग्राफी दिखा दिया गया है और शिकायतकर्ताओं के शिकायत का समाधान हो गया है।
बता दें कि,वार्ड नंबर 8के वार्ड पार्षद प्रत्याशी मनीष कुमार, मोहम्मद नूर आलम,सुधीर कुमार,रविश कुमार,रोहित कुमार,रवि कुमार सहित कुल आठ प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी को आवेदन देकर मतगणना के नाम पर धांधली बरते जाने की आशंका व्यक्त करते हुए मतगणना का वीडियो दिखाने का अनुरोध किया था।जिलाधिकारी से मतगणना का वीडियो दिखाने का अनुरोध करने के बाद एसडीएफ लाइव इंडिया कार्यालय में पहुंचकर प्रत्याशियों ने न केवल डीएम को दिए गए अनुरोध पत्र की प्रति उपलब्ध करायी थी , बल्कि डीएम के संज्ञान में देने का अनुरोध भी किया था।एसडीएफ लाइव इंडिया द्वारा प्रमुखता के साथ इस खबर को प्रकाशित व प्रसारित किया गया था।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने मामले पर त्वरित गति से संज्ञान लिया और कुछ बिंदुओं को रेखांकित करते हुए कहा था कि,मतगणना का वीडियो दिखाने का अनुरोध करने वाले प्रत्याशी समूह में आएं, वीडियो दिखा दिया जाएगा।
आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के पास पहुंचे सुधीर कुमार,मनीष कुमार,रविश कुमार,रोहित कुमार,मोहम्मद नूर आलम तथा रवि कुमार चौरसिया को मतगणना का वीडियो दिखा दिया गया।मतगणना का वीडियोग्राफी देखने के बाद संतुष्ट हुए प्रत्याशियों ने कहा कि,अब हमलोगों को मतगणना के संबंध में कोई आपत्ति नहीं है।
वह लोग मतगणना का वीडियोग्राफी देखकर पूरी तरह संतुष्ट हैं।
वैसे तो नूर-ए -नजीर कहे जाने वाले जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा हर मामले पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई तो की ही जाती है, इस मामले में भी त्वरित गति से संज्ञान लिया जाना चर्चा का विषय है।