श्रवण आकाश की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटी भवन परिसर में खड़ी प्रखंड प्रमुख की गाड़ी से बुधवार के दोपहर शीशा तोड़ कर लाखों रुपए आखिर किसने उड़ा लिए!यह चर्चा का विषय बना हुआ है।पुलिस भले ही मामले की गहन जांच करने की बात कह रही हो,लेकिन प्रखंड प्रमुख के पति का कहना है कि,थानाध्यक्ष ने जिस तरह का व्यवहार किया,उससे ऐसा लग रहा था कि,मैंने ही शीशा तोड़कर रुपये निकाला हो।जानकारी के अनुसार प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी के पति ब्रजेश कुमार आईटी भवन के ग्राउंड के उत्तरी छोर पर गाड़ी पार्किंग कर आफिस के अंदर चले गए।तोड़फोड़ की आवाज सुनकर जब वह बाहर निकले,तो अपनी गाड़ी का शीशा टूटा हुआ देखा और गाड़ी की पिछली सीट पर रखे रुपए का बैग गायब पाया।
प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी के पति ब्रजेश कुमार का कहना है कि,रिश्ते में भतीजा लगने वाले ठेकेदार अमित कुमार ने सरकारी योजना की राशि के रुप में यूनियन बैंक से दो लाख तेहत्तर हजार पांच सौ रुपए निकाल कर मुझे दिया था।रुपए मजदूरों के बीच वितरित करना था।
इधर,ठेकेदार अमित कुमार ने बताया कि,गायब हुए दो लाख तेहत्तर हजार पांच सौ रुपए तेमथा करारी पंचायत के सड़क निर्माण योजना की राशि थी।जिसे चोरों ने गाड़ी की शीशा तोड़कर निकाल लिया और फरार हो गया।
घटना के घंटों देर बाद तक परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार मामले की जानकारी के लिए अधीनस्थ कर्मियों के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगे रहे।लेकिन चोरी की इस घटना का खुलासा इसलिए नहीं हो सका,क्योंकि कैंपस में सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है।बीडीओ के चैंबर और आवास में ही सीसीटीवी लगा हुआ है।इधर,थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल का कहना है कि,सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे और विभिन्न बिंदुओं पर गहन जांच की।पूरे मामले को खंगालने की कोशिश की जा रही है।
जांचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।बहरहाल,प्रखंड प्रमुख की गाड़ी से लाखों रुपये चोरी किए जाने का मामला सुर्खियों में है और लोगों का कहना है कि,प्रखंड मुख्यालय में इस तरह की घटना होना व्यवस्था पर सवाल तो जरुर खड़ा कर रहा है।