प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति कुमारी ने बाइक सवारों को पढ़ाया कानूनी पाठ,वाहन चेकिंग अभियान चलाकर जुर्माने की राशि वसूलते हुए कानून का पालन करने की दी गई नसीहत।।
खगड़िया।बिना आवश्यक कागजात और हेलमेट के सड़कों पर वाहन खासकर बाइक दौड़ाने वाले चालक अब पूरी तरह से सावधान हो जांय।खगड़िया की प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति कुमारी ने न केवल ऐसे बाइक सवारों को कानूनी पाठ पढ़ाना शुरु कर दिया है,बल्कि कानून का पालन करने की नसीहत देते हुए जुर्माने की राशि वसूलने में भी जुट गई हैं।बिहार पुलिस की महिला डीएसपी ज्योति कुमारी ने चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत कचहरी रोड स्थित निरीक्षण भवन के समीप सहित फ्लाई ओवर ब्रिज के निकट आज सोमवार की सुबह वाहन चेकिंग अभियान चलाया। ====================================== चित्रगुप्तनगर थाना के एसआई रणधीर कुमार के साथ-साथ अन्य पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस जवानों की मौजूदगी में उन्होंने दर्जनों बाइक सवारों को रोककर वाहनों के कागजातों की जांच की और कानून का पालन करते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की नसीहत भी दी।इस दौरान बाइक चालकों को बाइक के कागजात के रुप में ड्राइविंग लाइसेंस,आईडी आदि लेकर चलने की सलाह देते हुए कुछ बाइक सवारों से उठक-बैठक करायी गयी,तो कुछ वाहन चालकों से जुर्माने की राशि भी वसूल की गई।प्रशिक्षु महिला डीएसपी द्वारा तमाम बाइक सवारों से यह कहा गया कि भविष्य में ट्रैफिक नियमों के अनुसार बाइक चलाएं।डीएसपी ज्योति के कड़े रुख को देखते हुए कई बाइक सवारों को चेकिंग के डर से पतली गली का रास्ता नापते हुए देखा गया।प्रशिक्षु महिला डीएसपी के कड़े रुख के कारण राजस्व की वसूली तो हुई ही,आम लोगों को तारीफ करते हुए भी देखा गया।स्थानीय लोगों का कहना था कि इस तरह का अभियान अनवरत चलता रहा,तो इसका सार्थक परिणाम भी लोगों को देखने को मिलेगा। ========================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।