राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमति चन्द्रमुखी देवी पहुंची कोशी कॉलेज,विभिन्न मसलों पर मंत्रणा पश्चात छात्राओं से कहा-अनुचित बातों से कराएं अवगत,सुरक्षा संदर्भित बनाए गए हैं कई कानून।।
डॉ अरविन्द कुमार सिंह की रिपोर्ट खगड़िया।राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य तथा खगड़िया की पूर्व विधायिका श्रीमति चन्द्रमुखी देवी आज सोमवार को जिले के अंगीभूत महाविद्यालय कोशी कॉलेज पहुंची और शिक्षकों, अभिभावकों सहित छात्राओं के साथ विचार-विमर्श किया।अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने छात्राओं के साथ प्रताड़ना,घरेलू हिंसा एवं अन्य कई तरह की प्रताड़ना के संबंध में कानूनी बातों से अवगत कराया।कानूनी सुरक्षा के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने छात्राओं से कहा कि वह अपनी बातें,जो अनुचित लगे,उससे अपने अभिभावकों व महाविद्यालय के शिक्षकों को निश्चित रुप से अवगत करांए।इतना ही नहीं,उन्होंने छात्राओं से यह भी कहा कि हीन भावना का शिकार कतई न हों। ====================================== उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि उनके हित में कई ऐसे कानून बनाए गए हैं,जिसके तहत गलत काम करने वालों को दंडित किया जाएगा।बशर्ते की,वह लोग अपनी बातें साफ-साफ बताएं।उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह की प्रताड़ना को अपने मन में न दबाएं,अन्यथा आप हीन भावना से ग्रसित हो जाएंगी और अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकेंगी।मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजकुमार सिंह ने माननीया सदस्य श्रीमती चंद्रमुखी देवी को बुके देकर सम्मानित किया।हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.कपिल देव सिंह ने महाविद्यालय के संबंध में श्रीमति चन्द्रमुखी देवी को विस्तार से बताया तथा महिला उत्पीड़न संबंधित एक कमेटी भी बनाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक,छात्राएं तथा जिला जज द्वारा नामित अधिवक्ता भी मौजूद रहे। =======================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।