मोहम्मद नैयर की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में निर्माणाधीन गैस प्लांट निर्माण कार्य में कार्य एजेंसी द्वारा व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने की शिकायत सामने आने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगा दिया है।घटिया निर्माण कार्य देखकर आक्रोशित हुए ग्रामीणों का कहना है कि, बनने से पहले बिगड़ जाएगा गैस प्लांट।स्थानीय लोगों का कहना है कि,बेलदौर प्रखंड अंतर्गत मुरली गांव में गैल इंडिया कंपनी द्वारा युद्धस्तर पर गैस प्लांट का निर्माण कार्य तो किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में कार्य एजेंसी द्वारा उजले बालू का मिलावट कर कार्य किया जा रहा है।आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि,गैस प्लांट का निर्माण कार्य अगर गुणवत्तापूर्ण नहीं होगा,तो आए दिन उन लोगों को परेशानी होगी।स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि, निर्मित हो रहे गैस प्लांट से ग्रामीणों के घरों में गैस पाइपलाइन लगाया जाएगा।इसके लिए गैल इंडिया कंपनी द्वारा बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पचौत पंचायत अंतर्गत मुरली गांव से सटे 18 कट्ठा जमीन की खरीद हुई है।
करोड़ों रुपए की लागत से मुरली गांव में गैस प्लांट लगाया जा रहा है।बरौनी और गुवाहाटी से जो गैस पाइपलाइन जा रही है,वह इस प्लांट होकर गुजरेगी।जिससे ग्रामीणों के घरों में गैस कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी।लेकिन घटिया निर्माण कार्य के कारण यह गैस प्लांट लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना रहेगा।मुरली गांव निवासी श्रवण कुमार,संजीव कुमार यादव,अरुण यादव, नंदलाल राम,मजदूर लक्ष्मण कुमार,मिथुन कुमार,राजबीर कुमार,विभास कुमार,जितेंद्र मिस्त्री अरुण कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि, गैस प्लांट निर्माण कार्य में उजले बालू का प्रयोग किया जा रहा है।जबकि करोड़ों रुपए की लागत से गैस प्लांट का निर्माण हो रहा है।बहरहाल,देखना दिलचस्प होगा कि ग्रामीणों के विरोध का क्या असर होता है और क्या फैसला लिया जाता है!!