खगड़िया।जिले के अलौली प्रखंड कार्यालय के सभागार में कृषि विभाग द्वारा निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।प्रखंड कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला पार्षद सत्यनारायण पासवान व रजनीकांत कुमार तथा भाकपा माले के जिला संयोजक सह सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने किसान,खाद के थौक विक्रेता व दुकानदारों की समस्याओं को सुनकर उसके निदान पर गंभीर विचार विमर्श करने की जरुरत पर बल दिया।सभी ने सर्वसम्मति से किसानों के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया।वक्ताओं ने कहा कि,किसान देश की रीढ हैं।ऐसी स्थिति में किसान यदि विभिन्न समस्याओं से ग्रसित होंगे,तो देश और आमजन समस्याओं से उबर नहीं पाएंगे।इसलिए किसानों को मजबूत करने को ले किसानों की समस्याओं का समाधान करना होगा।
इसके लिए निगरानी समिति को बेहद मजबूत बनाने की जरुरत है।सभी को संगठित होकर एवं आपसी सहयोग से खाद की किल्लत दूर करने, किसानों को पर्याप्त मात़्रा में खाद की आपूर्ति करने, दुकानदारों की भी समस्याओं का समाधान करने,खाद के थौक विक्रेता पर अंकुश लगाने,खाद की कृत्रिम किल्लत पर रोक लगाने, नकली खाद पर रोक लगाने, निर्धारित कीमत पर खाद की बिक्री करने,किसानों को आवश्यकता अनुसार खाद उपलब्ध कराने,पैक्स के माध्यम से खाद बिक्री एवं दुकानदारों के द्वारा खाद बिक्री पर निगरानी रखने संबंधित मसले पर विचार विमर्श किया गया।बैठक में खाद विक्रेता विनोद यादव, उमेश यादव,कुणाल सिंह, प्रीतम कुमार सहित कृषि सलाहकार पंकज कुमार आदि मौजूद थे।