राजकमल की रिपोर्ट
खगड़िया।यूं तो ठंढ़ के इस मौसम में जगह-जगह चोरी की घटनाएं बढ़ गई है,लेकिन जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत सकरोहर पंचायत के कुरहा वासा गांव स्थित तीन घरों में एक ही रात चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस के समक्ष गंभीर चुनौती पेश कर दी है।एक ही रात सकरोहर पंचायत अंतर्गत कुराहा वासा निवासी पंकज साह,पड़ोसी मीरा देवी एवं दीपक साह के घर में हुई चोरी मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा है।इस संबंध में पंकज साह की पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि,ठंड रहने के कारण सबेरे अपने घर में वह लोग सो गई थी।इसका फायदा उठाकर चोर ने उनके घर के दरवाजे को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।पीड़ित महिला ने बताया कि,उनके घर में रखे बक्से से नकदी के तौर पर करीब 55 हजार रुपये समेत जेवर- जेवरात,कपड़ा आदि लेकर चोर चलते बने।सुबह चोरी के बारे में जानकारी तब मिली, जब किसी ग्रामीण ने उक्त महिला के घर के बक्से को बगीचा में देखा।ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के बाद वह अपने सामान को उठाकर घर ले आई।दीपक साह के बरंडा पर खड़ी साइकिल की भी चोरी चोरों ने कर ली।हद तो यह कि,उनके दरवाजे पर लगे बल्ब को खोलकर भी चोर चलते बने।
दूसरी तरफ पड़ोसी मीरा देवी एवं गुंजन देवी के घरों में पीछे से प्रवेश किए चोरों ने बक्सा तोड़कर करीब 20 हजार रुपये नकद,चांदी का कटोरा समेत जेवर- जेवरात के साथ साथ कपड़ा आदि ले लिया।चोरी की घटना के बाद से पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।पीड़ित महिला प्रमिला देवी रोती-बिलखते हुए कहती है कि, उनके पति प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं।उसने जमा की हुई राशि से बाल बच्चे की शादी के लिए जेवर-जेवरात की खरीदारी की थी।लेकिन चोरों ने बीती रात्रि सभी सामग्री ले लिया।बात अगर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश की करें,तो उनका कहना है कि,चोरी की वारदात से संबंधित मिले आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है।चोरों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।