इरशाद अली की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के गोगरी अनुमंडल अंतर्गत बासुदेवपुर पंचायत में पंचायती के दौरान सरपंच और सरपंच पुत्र द्वारा एक व्यक्ति के साथ बुरी तरह मारपीट किए जाने का मामला सामने आ रहा है।मारपीट की घटना में बुरी तरह जख्मी चन्द्रशेखर रजक ने गोगरी की थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित ने अपनी व्यथा-कथा सुनाते हुए सरपंच बालकृष्ण यादव उर्फ बल्ली और उनके पुत्र गौरव कुमार के विरुद्ध हथियार की बट से वार कर जख्मी कर दिए जाने का आरोप लगाया है।पितौंझिया निवासी चंद्रशेखर रजक ने कहा है कि,मैं पंचायती करने बासुदेवपुर पंचायत गया था।इसी दौरान सरपंच बालकृष्ण यादव और उनके पुत्र ने हथियार के बट से सर पर वारकर मुझे घायल कर दिया।इधर,चन्द्रशेखर रजक के जख्मी होने की सूचना पर परिजनों ने उसे गोगरी के रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया।दूसरी तरफ गोगरी थाना अध्यक्ष विभा कुमारी का कहना है कि,इस संदर्भ में आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।