मोहम्मद नैयर की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र स्थित चंडिका इलेक्ट्रॉनिक्स एवं गैस दुकान में आग लगी अथवा लगायी गई,पुलिस इस मामले के तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।हालांकि यह कहा जा रहा है कि,आस-पास के लोगों ने अगर सक्रियता नहीं दिखाई होती,तो किसी बड़ी घटना से इसलिए इंकार नहीं किया जा सकता था।क्योंकि दुकान में गैस सिलिंडरों की भरमार थी।वैसे प्रथम दृष्ट्या यह माना जा रहा है कि,शॉर्ट सर्किट से चंडिका इलेक्ट्रॉनिक्स एवं गैस दुकान में बीते रात्रि आग लगी।दुकानदार बेलदौर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी मनोज कुमार उर्फ कारे लाल का कहना है कि, मंगलवार को उन्होंने अपनी दुकान बंद करने के समय दुकान की सभी बिजली का कनेक्शन काट दिया था।बावजूद इसके उनकी दुकान में आग कैसे लगी,उन्हें यह पता नहीं है।पीड़ित दुकानदार के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना दी गई और ग्रामीणों के ही सहयोग से दुकान में लगी आग पर काबू पाया गया।इतना ही नहीं,ग्रामीणों द्वारा ही बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश द्वारा मिनी दमकल के साथ दमकल कर्मी गुड्डू कुमार एवं अखिलेश सिंह को घटनास्थल पर भेजा और फिर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।यदि समय पर मिनी दमकल नहीं पहुंचता,तो गैस सिलेंडर में आग लग जाती और आगजनी की बड़ी घटना घटित हो सकती थी।बहरहाल,आगलगी की इस घटना में लाखों राशि के सामानों की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है और पीड़ित दुकानदार खासे परेशान नजर आ रहे हैं।