गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।जिला मुख्यालय के राजेन्द्र नगर स्थित एसबी मेमोरियल स्कूल में मानसिक विकास एवं विभिन्न क्षेत्रों में उनकी प्रतिभा को निखारने के बावत एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आगामी 23 जनवरी तक जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के बीच ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के निमित्त आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान कार्यक्रम में दिए गए विषय के अनुरुप विद्यार्थियों को चित्रण करना था।मुख्य रुप से परीक्षा के दौरान अपनी मनो स्थिति का चित्रण करें,या तकनीकी तौर पर एक महान शिक्षक हैं, इसे चित्र के माध्यम से दर्शाएं, अपने पसंदीदा खेल का चित्रण करें।अपने पसंदीदा त्यौहार को प्रदर्शित करने वाले चित्र बनाएं।परीक्षा भी एक त्यौहार है,इसका चित्रण करें।योगासन की विभिन्न मुद्राओं को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित करेंं।प्रतियोगिता का मुख्य विषय था।
इस कार्यक्रम के संयोजक जहां डॉ प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह थे,वहीं कार्यक्रम के सह संयोजक सह एस बी मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर प्रभाकर कुमार झा एवं मुख्य अतिथि प्रोफेसर अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य धीरेन्द्र कुमार थे।भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र यादव ने भी कार्यक्रम में शिरकत तो किया ही, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि,पूरे हिंदुस्तान में परीक्षा के कार्यक्रम में परिचर्चा के तहत प्रधानमंत्री की यह सोच रही है कि,इन दिनों परीक्षार्थियों के बीच कई तरह की भावनाएं जन्म ले लेती है।जिससे वह परीक्षा में समुचित रुप से अपनी भावनाओं को अंकित नहीं कर पाते हैं।परीक्षार्थियों का आत्मबल बढ़ाने और उनकी सोच को परीक्षा की ओर ले जाने के साथ-साथ उनके बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के सह संयोजक प्रभाकर कुमार झा ने कहा कि,आगामी 27 जनवरी को विद्यार्थियों के बीच आयोजित होने वाली चित्रकला प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रचित पुस्तक एग्जाम वारियर्स उन्हें पुरस्कार के रुप में प्रदान किया जाएगा।उन्होंने कहा कि,27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम को सार्वजनिक तौर पर शिक्षण संस्थान में सुना जाएगा।इधर जिला महामंत्री जितेंद्र यादव ने कहा कि,इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन छात्र-छात्राओं के मनोबल और मानसिक विकास के लिए किया जाता है।ताकि परीक्षा के समय विद्यार्थी स्वच्छ मन से अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और अपने जीवन को लक्ष्य प्राप्ति तक पहुंचाने में सफल हों।
दूसरी तरफ धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि, इस प्रकार की परीक्षा निश्चित रुप से हो।ताकि छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्य को केंद्रित कर अपने जीवन में नित नई सफलताओं को को छुएं।मौके पर आसिफ अमीन एवं मोहम्मद मंजर कासिम आदि उपस्थित थे।