मोहम्मद नैयर की रिपोर्ट
खगड़िया।जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत बोबिल पंचायत के मोहनी वासा के वार्ड 5 स्थित एक सूने पड़े घर में लाखों रुपये की हुई चोरी के मामले में शक की सूई कुछ ग्रामीणों की ओर से जा रही है।हालांकि गृहस्वामी द्वारा दो ग्रामीणों पर चोरी की आशंका जताए जाने पर पुलिस पदाधिकारी द्वारा उनके घर पहुंचकर मामले की पड़ताल भी की गई है।बात अलग है कि,ऐहतियात के तौर पर पुलिस पदाधिकारी खुलकर कुछ कहने को तैयार नहीं हैं,लेकिन इलाके में चोरी की इस घटना पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।दरअसल,चोरों ने बीती रात वार्ड नंबर5स्थित श्रवण कुमार के घर को टारगेट कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।बताया जा रहा है कि,स्वर्गीय महावीर सिंह के पुत्र श्रवण कुमार के घर के गेट का ताला तोड़कर चोर घर में घुसे और 5 भर सोना,35 भर चांदी, नकद 38 हजार समेत कीमती कपड़ा लेकर फरार हो गए थे।
गृहस्वामी के परिजनों ने बताया कि,श्रवण सिंह बीते शनिवार के दोपहर पूरे परिवार के साथ खगड़िया जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत सलारपुर स्थित ससुराल गए थे।इसी बीच घर को सूना पाकर चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। परिजनों के मुताबिक, सुबह में परिजन जब श्रवण सिंह के घर में झाड़ू लगाने पहुंचे,तो घर का ताला टूटा हुआ था।अंदर देखा तो घर का सामान यत्र-तत्र बिखरा पड़ा था।परिजनों द्वारा जब खोजबीन शुरु की गई,तो घर से पश्चिम मकई के खेत में बक्सा टूटा हुआ मिला और सभी सामान निकले पड़े थे।इस बात की जानकारी श्रवण सिंह को दिए जाने के पश्चात उन्होंने चोरी की घटना को लेकर बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया।आवेदन मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे बेलदौर थाना के एएसआई चंदन कुमार मामले की छानबीन करने में जुट गए।पीड़ित परिवार द्वारा गांव के ही दो व्यक्तियों पर चोरी की आशंका जाहिर किए जाने को लेकर पुलिस पुलिस पदाधिकारी ने भी आरोपियों के घर पर पहुंच कर मामले की छानबीन की।बहरहाल,देखना दिलचस्प होगा कि,पुलिस आखिर कब तक चोरी की इस बड़ी वारदात का उद्भेदन करते हुए चोरों की गिरेबां पर हाथ डाल पाती है!!