*महिलाओं के प्रति बढ़ते हिंसात्मक व्यवहार तथा घरेलू हिंसा से चिंतित विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या श्रीमति चन्द्रमुखी देवी को सौंपा ज्ञापन,त्वरित कार्रवाई का मिला भरोसा।
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट खगड़िया। महिलाओं के प्रति बढ़ते हिंसात्मक व्यवहार, घरेलू हिंसा के साथ-साथ लव जेहाद जैसे गंभीर मसलों से चिंतित विश्व हिंदू परिषद के खगड़िया जिलाध्यक्ष नितीन कुमार”चुन्नु” द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या सह खगड़िया की पूर्व विधा़यिका श्रीमती चंद्रमुखी देवी को स्थानीय जिला अतिथिगृह में एक ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में उक्त विषयों से संबंधित कई लंबित मामलों की जानकारी भी दी गई है।इस दौरान श्रीमति चन्द्रमुखी देवी के साथ वार्ता करते हुए नीतीन कुमार चुन्नु ने कहा कि,जिले के विभिन्न इलाकों से महिलाओं को लगातार प्रताड़ित किए जाने की खबरें आ रही है।आए दिन घरेलू हिंसा व नाबालिग लड़कियों के अपहरण व उसके साथ छेड़छाड़ संबंधित मामले विभिन्न थानों में दर्ज होते रहते हैं।बावजूद इसके ऐसे मामलों पर त्वरित कार्यवाई करने के बजाय जिला प्रशासन द्वारा मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर दिया जाता है। ======================================= श्री चुन्नु के मुताबिक इस वज़ह से जहां एक तरफ जिला प्रशासन की कार्य कुशलता पर प्रश्नचिन्ह उठता है,तो वहीं दूसरी तरफ इंसाफ की उम्मीदें भी चकनाचूर हो जाती है।नतीजतन पीड़ित परिवारों को न्यायालयों का चक्कर लगाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।उन्होंने इस तरह की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह न्यायिक व्यवस्था पर कुठाराघात के समान है। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या श्रीमति चंद्रमुखी देवी ने सभी मामलों पर जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों को तलब करते हुए पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि,जिले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए वह जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों से लेकर राज्य सरकार तक का ध्यान आकृष्ट करवाने का प्रयास करेंगी। =======================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।