प्रवीण कुमार प्रियांशु की रिपोर्ट
खगड़िया।सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को शांति व हर्षोल्लास के वातावरण में मनाए जाने को लेकर जहां आम लोगों द्वारा तमाम तैयारियां की जा रही है,वहीं प्रशासनिक कवायद भी तेज हो गई है।विभिन्न थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित कर सरस्वती पूजा समिति को यह ताकीद किया जा रहा है कि,किसी भी कीमत पर डीजे प्रतिबंधित रहेगा।इसी कड़ी में जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर थाना परिसर में मंगलवार को सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।थानाध्यक्ष रोबिन कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपस्थित लोगों को सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी दी गई।थानाध्यक्ष रोबिन कुमार दास ने कहा कि,सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस मनाने पर कहीं से कोई रोक नहीं है।लेकिन सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक ही पूजा का आयोजन करना होगा।इसके लिए स्थानीय स्तर पर थाना से लाइसेंस लेना जरुरी है।उन्होंने कहा कि, किसी भी कीमत पर पूजा या विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतःप्रतिबंध रहेगा।यह नियम-कानून नगर ही नहीं,बल्कि गांवों में भी लागू रहेगा।सरस्वती पूजा के दौरान उपद्रव या हुड़दंग मचाने वाले शरारती और असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएंगी।
थानाध्यक्ष ने कहा कि, असमाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत मिलने पर उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।पूजा करने वाले निर्धारित रुट के माध्यम से तय तिथि पर प्रतिमा का विसर्जन करेंगे।कहीं से डीजे बजने की सूचना मिलेगी,तो डीजे को जब्त करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएंगी।इसके लिए डीजे संचालकों को भी निर्देशित कर गया है।दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कहा कि,बिहार में शराबबंदी लागू है।शराबबंदी के आलोक में शराबी और शराब कारोबारियों पर कड़ी निगरानी रहेगी।गौरतलब हो कि,थाना क्षेत्र अंतर्गत शुम्भा पंचायत में श्रीश्री 1008 सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति द्वारा पांच दिवसीय मेला का भव्य आयोजन किया जाता है।मेला के आयोजन को देखते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष भागरथी पासवान,सरपंच रंजीत पासवान तथा उपसरपंच कृष्णा पासवान के साथ-साथ मेला कमेटी के तमाम सदस्यों को मेला आयोजन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
मौके पर सहायक अवर निरीक्षक बिजेंद्र कुमार चौधरी,पूर्व मुखिया विनोद राम,पूर्व पंचायत समिति सदस्य सोचित साह,इंण्डेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर रुपेश कुमार,दीपक कुमार, टुनटुन पासवान,बिजल सिंह, वरुण कुमार,अजीत कुमार, दौलत कुमार,राधा मोहन शर्मा,विकास,अमित,कौशल, ऋतिक,अमर,अभय,संतोष पटेल,राजीव कुमार,अनिकेत कुमार सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।