गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।समाहरणालय के सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने एवं जिले का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी के अलावा अपर समाहर्ता, डीपीओ(आईसीडीएस)एवं अन्य पदाधिकारियों ने चयनित बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देते हुए उन्हें सम्मान प्रदान किया।शिक्षा, खेलकूद,कला आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 27 बालिकाओं को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।हॉकी में राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली नवनीत कौर,सोनम कुमारी, ज्योति कुमारी,पल्लवी कुमारी और शिवानी कुमारी के साथ-साथ बैडमिंटन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली जेसिका रानी एवं शिवांगी कुमारी को सम्मानित किया गया।
कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए भी बालिकाओं को सम्मानित किया गया।इसी तरह चित्रकला एवं पेंटिंग के लिए राज्य स्तर पर खगड़िया का प्रतिनिधित्व करने वाली मिली कुमारी कृतिका झा,अनीशा सिंह एवं कनकलता कुमारी को सम्मानित किया गया।बता दें कि,कनकलता कुमारी, जवाहर नवोदय विद्यालय ने पेंटिंग के जरिए आजादी के अमृत महोत्सव के विभिन्न आयामों को अपने कैनवास पर उतारने का काम किया था।
लोक नृत्य में जिले का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली मानसा दीप्ति एवं गायन के क्षेत्र में सायना, मान्यता सई,अनीशा सिंह, शांभवी एवं सृष्टि द्विवेदी को सम्मानित किया गया।रंगोली के लिए फरजाना खातून,ऊंची कूद के लिए फुलसन खातून, शाहीन प्रवीण,सैरुन खातून, शाजिया खातून व खुशबू खातून को सम्मानित किया गया।गीतांजलि कुमारी को कोलकाता में आयोजित विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में विभिन्न महिला पदाधिकारियों, बालिकाओं सहित अपर समाहर्ता एवं जिलाधिकारी द्वारा अपने-अपने विचार रखते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी गई।जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने और कामयाब होने के लिए बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि,सरकार द्वारा स्थानीय निर्वाचन,विभिन्न नौकरियों में बहाली,पुलिस में बहाली इत्यादि में महिलाओं को प्रचुर आरक्षण देते हुए स्वावलंबी और आत्मनिर्भर होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।सबको समान अवसर उपलब्ध कराने की जरुरत पर उन्होंने बल दिया।
उन्होंने कहा कि,सभी क्षेत्रों में महिलाएं बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं।हमें बच्चे और बच्चियों के बीच कभी भी फर्क नहीं करना चाहिए।जिस देश में नारी का सम्मान होता है,वह देश विकास के हर पैमाने में विकसित होता है।जिलाधिकारी ने कहा कि, बच्चियों को भी समान अवसर मिलना चाहिए।डीएम के मुताबिक महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का जीवन भी संघर्षपूर्ण रहा है और वह अवसरों का सदुपयोग करके कड़ी मेहनत करते हुए सफलता हासिल की हैं।समाज में बेटे और बेटियों के प्रति भेदभाव की घटनाएं कम हो रही है।इतना ही नहीं, बेटियों के प्रति व्यवहार परिवर्तन परिलक्षित हो रहा है।सरकार द्वारा भी इस संबंध में जन जागरुकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम, डीपीओ(आईसीडीएस) श्रीमती सुनीता,वरीय उप समाहर्ता चंदन कुमार व विजय कुमार,महिला संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती रुबी सीमा,डीपीएम विजय कुमार, सहित सभी सीडीपीओ एवं सम्मानित बालिकाएं आदि उपस्थित थीं।