अनिकेत कुमार की रिपोर्ट
खगड़िया।आज गुरुवार को 74वां गणतंत्र दिवस विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया।गणतंत्र दिवस को लेकर जगह-जगह हर्षोल्लास पूर्ण माहौल तो रहा ही,सरस्वती पूजा को लेकर भी भक्तिमय माहौल दिखा।गणतंत्र दिवस को लेकर शहर के जननायक कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ रही।जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने व तिरंगे को सलामी देने के बाद जिलेवासियों को संबोधित किया।पुलिस कप्तान अमितेश कुमार,जिला परिषद की अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव,उपविकास आयुक्त संतोष कुमार,सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, एसडीपीओ सुमित कुमार सहित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रमाणपत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्य कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया।दर्शकों की भारी भीड़ के बीच बीएमसी के जवानों सहित एनसीसी कैडेट्स ने भी मार्च पास्ट में भाग लिया।
जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सुबह-सुबह अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकाली गई।तत्पश्चात झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इधर हमारे गोगरी संवाददाता इरशाद अली के मुताबिक, गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित भगवान हाईस्कूल के मैदान में आयोजित सार्वजनिक झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शरीक होकर गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन और एसडीपीओ मनोज कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई।
अलग-अलग जगहों से मार्च पास्ट में भाग लेने आई टीम का निरीक्षण तो किया गया ही,विभिन्न विद्याल़यों के छात्र- छात्राओं ने मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।विभिन्न सरकारी विभागों के द्वारा निकाली गई मनमोहक झांकियां देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध नजर आए।
अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान मार्च पास्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर डीसीएलआर निधि कुमारी,अपर एसडीओ चंद्रकिशोर सिंह,सीओ रंजन कुमार,नगर परिषद अध्यक्ष रंजीता निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।दूसरी तरफ सायं छह बजे से चित्रगुप्तनगर स्थित नगर भवन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोग लुत्फ उठा रहे हैं।