गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।सीएम के समाधान यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए दो चौकीदारों के बुरी तरह जख्मी होने की खबर पर त्वरित गति से संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा दोनों जख्मी चौकीदारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है।
दरअसल,एसडीएफ लाइव इंडिया द्वारा ”सीएम के समाधान यात्रा के दौरान अलौली में ड्यूटी निभाकर परबत्ता लौट रहे दो बाइक सवार चौकीदार बुरी तरह जख्मी,हलचल का माहौल” शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित व प्रसारित किए जाते ही खगड़िया के नूर-ए-नजीर कहे जाने वाले डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने संज्ञान लिया और दोनों चौकीदारों से मोबाइल पर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली और कहा कि, जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक,सीएम के समाधान यात्रा के दौरान अलौली में आयोजित कार्यक्रम में अपनी ड्यूटी निभाकर वापस परबत्ता लौटने के दौरान परबत्ता थाना में पदस्थापित चौकीदार फकीर साह और राजेश पासवान सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए।आस-पास के लोगों द्वारा दोनों जख्मी चौकीदारों को परबत्ता सीएचसी में भर्ती कराया गया।लेकिन फकीर साह नामक चौकीदार को सीएचसी के द्वारा बेहतर चिकित्सा के बावत रेफर कर दिया गया है।हालांकि दोनों जख्मी चौकीदार फिलहाल अपने-अपने घर पर हैं।
सड़क हादसे में जख्मी हुए परबत्ता थाना में पदस्थापित चौकीदार फकीर साह और राजेश पासवान ने बताया कि, कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात बाइक पर सवार होकर वह लोग वापस परबत्ता लौट रहे थे।अभी वह लोग पसराहा थाना अंतर्गत पितौंझिया ढ़ाला के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर पहुंचे ही थे कि, एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने ओवरटेक कर उन लोगों की बाइक में ठोकर मार दिया और चालक बाइक लेकर नवगछिया की ओर फरार हो गया।दूसरी तरफ डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने एसडीएफ लाइव इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,दोनों जख्मी चौकीदारों को हर सम्भव मदद जो किसी भी नागरिक को दी जा सकती है,देते हुए उनकी चिकित्सा होगी।वैसे दोनों फिलहाल अपने-अपने घर पर हैं।
बहरहाल,डीएम के द्वारा त्वरित गति से संज्ञान लेते हुए चौकीदारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाए जाने पर अन्य चौकीदारों सहित पुलिस महकमे के लोगों ने उन्हें साधुवाद दिया है और कहा है कि,सभी जिले के वासियों को इसी तरह के डीएम मिलें।