खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत माधवपुर पंचायत के मुरादपुर गांव से शराब के नशे में चूर दबंगों की दबंगई का मामला सामने आ रहा है।मिल रही जानकारी के अनुसार डीजे वाले को दबंगों ने महज इसलिए पीट दिया,क्योंकि उसने अश्लील गाना बजाने से इंकार कर दिया।मिल रही जानकारी के मुताबिक,मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के पश्चात असामाजिक तत्वों द्वारा डीजे वालों को जबरन अश्लील गाने बजाने को कहा गया।डीजे वाले ने अश्लील गाना बजाने से इंकार कर दिया।मेला समितियों के नाम प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जारी आदेश का हवाला देकर कौशल साउंड सर्विस के प्रोपराइटर व नयागांव शिरोमणि टोला निवासी कौशल सिंह के पुत्र रजनीश कुमार ने अश्लील गाने बजाने से इंकार,तो वहां मौजूद असमाजिक तत्वों ने उन पर जानलेवा हमला कर किया।आस-पास के लोगों ने पीट रहे डीजे संचालक रजनीश कुमार को बड़ी मशक्कत के बाद बचाया।
जानकारी मिलते ही जख्मी डीजे संचालक को परिजनों द्वारा स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।सीएचसी में मौजूद चिकित्सा प्रभारी डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी और चिकित्सक डॉ हरिनंदन शर्मा द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।इधर,घटना में जख्मी युवक रजनीश कुमार ने बताया कि,मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन होने के उपरांत वह अपना साउंड सिस्टम बंद कर सभी समानों को इकट्ठा कर घर जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि, अचानक शराब के नशे में चूर एक दर्जन लोगों ने जबरन अश्लील भोजपुरी गाना बजाने की जिद करना शुरु कर दिया।उन्होंने मेला मालिकों के कथनानुसार और सरकारी नियम-कानून का हवाला देकर अश्लील गाने बजाने से इंकार किया ही था कि,सभी उन पर टूट पड़े।दूसरी तरफ परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल का कहना है कि,घायल युवक रजनीश कुमार द्वारा की गई लिखित शिकायत के आलोक में मामले की जांच की जा रही है।हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर भी पहुंची थी।विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ अब तक जारी है।उम्मीद रखिए कि,बहुत जल्द मामले में आरोपी लोगों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।
बहरहाल,इस मामले को लेकर सवाल तो यह उठ रहा है कि,जब डीजे बजाने पर सख्त पाबंदी थी,तो फिर डीजे आखिर किसके आदेश पर बजाया गया और जब शराब कारोबारियों के साथ-साथ शराबियों की धर-पकड़ हो रही है,तो फिर शराबियों ने आखिर शराब कहां से लाकर उसका सेवन किया!!