खगड़िया(इरशाद अली)।
जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत बलतारा पंचायत के कन्हौली गांव में बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी में युवाशक्ति के नेता राजेश कुमार यादव की जान बाल-बाल बच गई।इस संदर्भ में कन्हौली निवासी युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश कुमार यादव द्वारा पौरा ओपी अध्यक्ष को दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की गहन पड़ताल कर रही है।युवाशक्ति के नेता श्री यादव ने ओपी अध्यक्ष को आवेदन देकर जान से मारने की नियत से गोली चलाने की शिकायत करते हुए सुरक्षा देने की गुहार लगायी है।राजेश यादव द्वारा पौरा अध्यक्ष को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि, बीते 30 जनवरी की संध्या करीब सात बजे वह अपने निजी कार्य से झाझा गांव गए थे।वहां से वापस आकर वह सड़क से उतरते हुए अपने दरवाजे के तरफ जा ही रहे थे कि,पूर्व से घात लगाए पौरा गांव निवासी प्रकाश यादव के पुत्र पीयूष कुमार और विवेकानंद यादव के पुत्र टिंकू कुमार ने अपने हाथ में लिए अवैध हथियार को लहराते हुए फायरिंग शुरु कर दिया।वह लोग मोटरसाइकिल पर सवार थे।राजेश यादव के मुताबिक, वह किसी तरह अपनी जान बचाकर घर भागे।
राजेश यादव ने घटना का कारण बताते हुए कहा है कि, पूर्व में उन लोगों ने छोटी फुलवरिया में भी एक घटना को अंजाम दिया था।उस घटना को मोबाइल द्वारा वायरल किए जाने की बात से आक्रोशित नामित लोगों ने बदला लेने के उद्देश्य से उनके साथ इस प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम दिया है।इधर,पौरा ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि,इस मामले में राजेश कुमार यादव द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की गहन पड़ताल कर रही है।
दूसरी तरफ युवा शक्ति के नेता राजेश कुमार यादव के साथ घटित घटना की तीव्र शब्दों में निंदा करते हुए जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा है कि,उस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा टीम बनाकर अवैध कारोबार का जाल बिछाया जा रहा है।ऐसे तत्वों द्वारा आम लोगों के साथ लगातार छिनतई और मारपीट की घटना को अंजाम देने के साथ-साथ अब गोलीबारी जैसी घटना को भी अंजाम देना आम बात हो गयी है।इस तरह की स्थिति के बीच समाजिक कार्यकर्ता गलत के खिलाफ आखिर आवाज कैसे बुलंद करेंगे!जिलाध्यक्ष श्री गुड्डू ने कहा कि,एक पीड़ित परिवार की आवाज बनने के कारण राजेश यादव के साथ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।ऐसी स्थिति में अपराधियों के खिलाफ पुलिस को कठोर कार्रवाई करनी होगी।
तभी ऐसे अपराधियों पर लगाम लगना संभव हो पाएगा।उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस मामले पर संज्ञान लेकर संलिप्त अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी के साथ- साथ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।