विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में कई मसलों पर हुई गंभीर चर्चा,जिलाध्यक्ष नीतिन कुमार ‘चुन्नू’के नेतृत्व में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय पर अमल करने का लिया गया प्रण।।*
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट खगड़िया। स्थानीय शहीद प्रभु नारायण अस्पताल के प्रांगण में गुरुवार अर्थात 18मार्च को आयोजित विश्व हिंदू परिषद की बैठक में विभिन्न मसलों पर गंभीर चर्चा की गई।संगठन के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार “चून्नू” के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष कृष्णदेव झा,क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू,प्रांत धर्माचार्य प्रमुख राम शंकर कश्यप,प्रांत समरसता प्रमुख विलास चंद्र सिंह,संगठन के विभाग संयोजक पंकज सिंह,विभाग मंत्री अनिल सिन्हा मुख्य रुप से उपस्थित हुए।इसके पूर्व बैठक का विधिवत उद्घाटन प्रभु श्री रामचंद्र व भारत माता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित तो किया गया ही,केशव राजू, कृष्णदेव झा,राम शंकर कश्यप,विलास चंद्र सिंह, अनिल सिन्हा,पंकज सिंह, डॉक्टर विवेकानंद तथा संगठन के जिला अध्यक्ष नितिन कुमार चुन्नू द्वारा दीप प्रज्वलित भी संयुक्त रुप से किया गया।उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप से रामचरित्रमानस की चौपाई गाकर तथा भारत माता के जयकारे लगाए। ========================================== इस बैठक में खगड़िया जिले के मानसी,महेशखूंट,अलौली, बेलदौर,चौथम,परबत्ता इत्यादि स्थानों से कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सनातन धर्म के काम को मजबूत करने का संकल्प लिया।प्रांत अध्यक्ष कृष्णदेव झा ने अपने संबोधन में कहा कि,विश्व हिंदू परिषद एकमात्र ऐसा संगठन है,जो पूरे विश्व में रहने वाले सनातनियो के हितों की रक्षा के साथ-साथ सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार व सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने का कार्य करता है।सनातन संस्कृति को मजबूत करना,हिंदू जीवन दर्शन और आध्यात्म की रक्षा, संवर्द्धन और प्रचार,विदेशों में रहनेवाले हिंदुओं से तालमेल रखना,हिंदू और हिंदुत्व की रक्षा के लिए उन्हें संगठित करना और मदद करना इत्यादि संगठन का मुख्य उद्धेश्य है।वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार “चुन्नु” ने कार्यकर्ताओं से वार्ता के दौरान कहा कि, जिले में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में श्री राम जन्मभूमि हेतु निधि संग्रह अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया है।सनातन हितों की रक्षा करते हुए हमने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।इन सभी कार्यों में गति लाने के लिए हमें संगठन को और मजबूत कर संगठन को पंचायत स्तर तक ले जाने की आवश्यकता है।इस वर्ष हमारा उद्देश्य है, धर्मांतरण को रोकना,लव जिहाद पर अंकुश लगाना तथा हमारे धर्म की महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना।क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू ने संगठनात्मक चर्चा के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि,विश्व हिन्दू परिषद की मूल प्रकृति “सेवा” है।सन् 1964 में इसकी स्थापना के पश्चात् शनैः शनैः अपने समाज के प्रति स्वाभाविक प्रेम तथा आत्मीयता के आधार पर विविध प्रकार के सेवा कार्यों का क्रमिक विकास किया गया था।विश्व हिंदू परिषद द्वारा सेवा गतिविधियों का संचालन निश्चित उद्देश्य के तहत किया जाता है।हमने अब तक जिले के सभी भू भागों,विशेषकर जनजातीय क्षेत्रों में धर्मांतरण को रोक कर परावर्तन को प्रोत्साहित करने का काम किया है।इतना ही नहीं,उनके बीच सामाजिक समरसता के भाव को परिपुष्ट भी किया है। ======================================== कहा गया कि,अशिक्षित, पिछड़े अथवा साधनहीन समाज बांधवों का स्वाभिमान जगाते हुए उन्हें स्वावलम्बी एवं जागरुक बनाने का प्रयास भी किया गया है।साथ ही जिनकी सेवा की जाती है, धीरे-धीरे वह स्वयं सेवाकार्य करने वाले बनें,यह वातावरण बनाने में भी सफल रहे।इधर विभाग मंत्री अनिल सिंहा तथा विभाग संयोजक ने संगठन के विस्तार नीति के विषय में बताते हुए संयुक्त रुप से कहा कि,बीते कुछ वर्षों से विश्व हिंदू परिषद के द्वारा छात्रावास,विद्यालय तथा अन्य सेवा गतिविधियां संचालित हैं, वहां धर्मांतरण रुका है, समाज-जागरण हुआ है, कार्यकर्ता निर्मित हुए हैं तथा स्वावलम्बन की दिशा में स्वरोजगार आदि की उपलब्धि हुई है।बैठक के दौरान कई गंभीर विषयों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय के मुताबिक सभी प्रखंडों के कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में एक दिन का अभ्यास वर्ग लगाना होगा।समाज में हिन्दू नव वर्ष मनाया जाना होगा।आगामी 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक रामोत्सव मनाया जाएगा।27 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा।प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से मई महीने में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित किया जाना है।दूसरी तरफ उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर संगठन के जिला मंत्री संजय कुमार वर्मा ने कहा कि,आज की इस जिला बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए फैसले पर अमल करने के लिए हम सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में कर्मठता पूर्वक कार्य करेंगे।मौके पर अशोक मालाकार,भरत चौधरी,संजय वर्मा,अंजनी कुमार,कन्हैया कुमार,विजय पोद्दार,मोहित किशन,कुमार सानू रुकमणी साहा,प्रवीण चौरसिया,राजेश गुप्ता,पुष्प लाल सहित खगड़िया जिले के सैकड़ों रामभक्त कार्यकर्ता उपस्थित थे। ============================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।