एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया।जिले में एक पीएचसी प्रभारी और सीएचओ के वायरल हुए अश्लील वीडियो पर बबाल शुरु हो गया है।वायरल वीडियो देखकर न केवल चहुंओर थू-थू हो रही है,बल्कि पीएचसी प्रभारी और सीएचओ को पदमुक्त करने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है।वायरल वीडियो के आधार पर पीएचसी प्रभारी और सीएचसी प्रभारी से विभाग द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि,विभाग की लचर व्यवस्था के कारण ऐसे-ऐसे अधिकारी सरकारी कार्यालय को अय्यासी का अड्डा बना लिए हैं।जिलाध्यक्ष ने कहा है कि,यह कोई नयी बात नहीं है।यह तो महज एक संयोग है कि,वीडियो वायरल हो गया।अन्यथा,लगभग सभी विभागों में ऐसे-ऐसे चरित्रहीन अधिकारी भरे पड़े हैं,जो खुलेआम ऐसी गंदी करतूत को अंजाम देते रहते हैं।क्योंकि उन्हें पता होता है कि, यदि वीडियो वायरल भी हो जाएगा,तो उसके एवज में फीस चुकाकर विभागीय कार्रवाई से बच जाएंगे।
श्री गुड्डू ने आक्रोशित लहजे में कहा है कि,उन्हें यह भी पता होता है कि,यदि जिला स्तर से कार्रवाई हो भी जाएगी,तो राज्य स्तर का फीस चुका कर बच जाएंगे।उन्होंने कहा कि,जिले में कई अधिकारी खास सुर्खियों में रहते हैं,जो खुलेआम अपने पद से खिलवाड़ करते हुए पद की गरिमा को तार-तार कर देते हैं।लेकिन वैसे अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर महज उनसे स्पष्टीकरण मांग कर सिर्फ खानापूर्ति कर लिया जाता है।उन्होंने कहा कि,सभी विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियों का शोषण विभिन्न तरीके से कर रहे हैं।पीएचसी प्रभारी ने जो घिनौना हरकत किया है,उसके लिए उन्हें अविलंब पदमुक्त करने की प्रक्रिया अपनाने के साथ-साथ उन्हें सलाखों में डाल दिया जाना चाहिए।ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी,तो आगे भी निरंतर सरकारी कार्यालय में रंगेलियां मनाया जाएगा और पद की गरिमा को तार-तार किया जाता रहेगा।
जाप जिलाध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी से जिले के सभी सरकारी कार्यालय सहित स्कूल व अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग के साथ-साथ उस पर कड़ी निगरानी की गुजारिश की है।
ताकि,ऐसे चरित्रहीन लोगों की वजह से जिले का नाम मिट्टी में मिलने से बच सके।इस तरह की हरकत सामने आने से खगड़िया की प्रतिष्ठा मिट्टी में मिल रही है।