सुपौल(अभिषेक कुमार)।
समाचार संकलन के दौरान पत्रकार से दुर्व्यवहार करना प्रभारी एचएम को भारी पड़ गया है।डीईओ ने जांचोपरांत प्रभारी एचएम के कृत्य को सरकारी कर्मी के आचरण के विरुद्ध दोषी ठहराया है।बीते अक्टूबर माह में समाचार संकलन के दौरान स्थानीय एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में छातापुर प्रखंड स्थित उमाकांत संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय डोर्रा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव को पत्र प्रेषित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल ने बताया है कि,बीते 14 अक्टूबर को विद्यालय परिसर में प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरनाथ झा और एक स्थानीय पत्रकार के बीच हुए विवाद /झगड़ा के घटना की जांच उन्होंने 15 अक्टूबर को विद्यालय पहुंच की थी।जिससे संबंधित प्रतिवेदन उक्त तिथि को ही जिला पदाधिकारी को समर्पित किया गया।
जांच प्रतिवेदन के आलोक में विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुपौल द्वारा दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई कर प्रतिवेदन की मांग की गई।उक्त जांच प्रतिवेदन में की गई अनुशंसा एवं विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा से प्राप्त निदेश के आलोक में प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री झा को सरकारी कर्मी आचरण के विरुद्ध कार्य करने का दोषी पाया गया।उक्त आरोप के मद्देनजर डीईओ ने बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव से नियमानुसार अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।
पत्र की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी को भी भेजी गई है।यहां यह बता दें कि बीते 14 अक्टूबर को विद्यालय में अनियमितता की शिकायत पर समाचार संकलन करने पहुंचे एक पत्रकार के साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक ने दुर्व्यवहार किया था,जिसे लेकर ललितग्राम ओपी में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।