पूर्व नगर पार्षद स्वर्गीय अनिरुद्ध प्रसाद की स्मृति में आयोजित हुआ एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट, नगर परिषद की टीम का बल्ला चमका और डॉक्टरों की टीम के बल्ले का रंग पड़ गया फीका,शतकवीर बने व्यवसायी नवीन गोयनका और डॉ. कृष्ण।पढ़िए पूरी खबर।।*
खगड़िया जिला मुख्यालय के बहुचर्चित जनना़यक कर्पूरी ठाकुर(जेएनकेटी)स्टेडियम में आज शुक्रवार अर्थात 19 मार्च को पूर्व नगर पार्षद स्वर्गीय अनिरुद्ध चौधरी की स्मृति में आयोजित एक दिवसीय अनिरुद्ध चौधरी मेमोरियल क्रिकेट मुकाबले में नगर परिषद की टीम का बल्ला चमका और डॉक्टरों की टीम का बल्ला लक्ष्य से पहले कुंद हो गया।नतीजतन नगर परिषद खगड़िया और आई एमए खगड़िया के बीच हुए मुकाबले में नगर परिषद की टीम को विजेता घोषित किया गया।इसके पूर्व मैच का उद्घाटन खगड़िया की नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के द्वारा बॉल पर बैट मारकर किया किया गया। ==========================================
नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व नगर पार्षद स्वर्गीय अनिरुद्ध चौधरी वालीबॉल के अच्छे खिलाड़ी तो थे ही,सभी तरह के खेल के प्रति सजगता दिखाते रहते थे। इतना ही नहीं,खगड़िया में खेल को बढ़ावा देने के प्रति उनकी सजगता देखते ही बनती थी।उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा आज आयोजित क्रिकेट मैच का मकसद युआवों में खेल के प्रति जागरुकता पैदा करना है।नगर सभापति ने दार्शनिक अंदाज में कहा कि आज के दौर में व्यस्तम दिनचर्या के बीच लोगों को फुर्सत कहां है कि सभी लोग एक साथ मिल बैठकर मनोरंजन करें।उन्होंने कहा कि नगर परिषद के जनप्रतिनिधि हों या डॉक्टर साहब,सभी लोग चौबीस घंटे समाज की सेवा में लगे रहते हैं।मैच के बहाने कम से कम एक दिन पूरे परिवार के साथ मनोरंजन करने का मौका तो मिला है।श्रीमति सीता कुमारी के मुताबिक नगर परिषद खगड़िया द्वारा हमेशा खेल को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक रूप से मदद किया जाता रहा है और किया जाता रहेगा।उनके कार्यकाल में नगर परिषद द्वारा जेएनकेटी स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया गया है।हॉकी टीम को दो बार पांच-पांच लाख रुपए के खेल सामग्री भी उपलब्ध कराए गए हैं।दो-दो बार जिला क्रिकेट टीम को क्रिकेट सामग्री उपलब्ध कराए जाने की बात भी सर्वविदित है।इतना ही नहीं,खिलाड़ियों को खेलने में कोई परेशानी नहीं हो,इसका भी ख्याल रखा जाता रहा है।खगड़िया के हॉकी खिलाड़ियों को राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर खेलते देख कर गर्व महसूस होता है।क्रिकेट में भी कई खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। ==========================================
इधर जिला क्रिकेट टीम के सचिव सदानंद प्रसाद ने बताया कि नगर परिषद खगड़िया और आईएमए खगड़िया द्वारा खेले गए क्रिकेट मैच में नगर परिषद के कप्तान पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बीस ओवर में 233 रन बनाकर आईएमए खगड़िया को 234 रन का लक्ष्य दिया।नगर परिषद की तरफ से तदर्थ समिति के सदस्य नवीन गोयनका शानदार 108 रन बनाकर नाबाद रहे,जबकि पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद जावेद अली ने 59,पूर्व नगर पार्षद रविश्चंद्र सिन्हा ने 19 तथा पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने 15 रनों का योगदान दिया।आईएमए टीम के कप्तान आईएमए के सचिव डॉ प्रेम कुमार ने कुशल कप्तानी की।उनकी टीम के द्वारा 234 रनों के लक्ष्य का पीछा तो किया गया,लेकिन निर्धारित बीस ओवरों में 205 रन ही बना सकी।इस तरह नगर परिषद खगड़िया की टीम 28 रनों से जीत करने में कामयाब रही।आईएमए के तरफ से डॉ कृष्ण ने नाबाद 102 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।डॉ देवव्रत के बल्ले से 56 और डॉ संदीप के बल्ले से 23 रन निकले।मैच समाप्ति के पश्चात विजेता टीम के कप्तान पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव तथा उपविजेता टीम के कप्तान आईएमए के सचिव डॉ प्रेम कुमार कुमार को नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी द्वारा शील्ड प्रदान किया गया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नगर परिषद के खिलाड़ी नवीन गोयनका को जबकि बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मोहम्मद जावेद अली को दिया गया।इसी तरह बेस्ट प्लेयर और बेस्ट फिल्डर का अवार्ड आईएमए के डॉ कृष्णा को दिया गया। ========================================== नगर परिषद टीम की तरफ से नगर पार्षद रणवीर कुमार, चन्द्रशेखर कुमार,दीपक कुमार,शिवराज यादव,जीतेंद्र गुप्ता,इंजिनियर रौशन कुमार, सहायक आशीष कुमार, विक्की कुमार और आईएमए टीम की ओर से डॉ लालमणि नंदन,डॉ नरेंद्र,डॉ जैनेंद्र नाहर, डॉ ऋतुराज,डॉ प्रभात, सदर अस्पताल प्रबंधक शशिकांत राजन आदि खेल रहे थे।नगर पार्षद रणवीर कुमार ने बताया कि शनिवार अर्थात 20मार्च से शहीद किशोर कुमार मुन्ना शहीद मोहम्मद जावेद अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।इस टूर्नामेंट के पहले मैच में बेगूसराय और खगड़िया टीम आपस में भिड़ेगी।मैच के आयोजन में पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव का अतुलनीय योगदान है। ===========================================
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।