खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
जिले में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है।सरकार की कोई योजना शत-प्रतिशत धरातल पर नहीं उतर पा रही है।’सरकार’तो कपड़े बदलने से पहले पाला बदल लेते हैं, लेकिन समस्याएं जस की तस बनी रहती है।उक्त बातें जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नंद यादव ने जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत मटिहानी ग्राम स्थित युवा शक्ति के जिला सचिव अजीत कुमार पप्पू के आवास पर आयोजित जन अधिकार पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए कही।जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक का संचालन जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कर रहे थे।
जिले के विभिन्न प्रखंडों से बैठक में शिरकत करने आए जन अधिकार पार्टी के दर्जनों प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णा नंद यादव ने कहा कि,वर्तमान सरकार के शासनकाल में छात्र,नौजवान,किसान व मजदूर सब परेशान हैं।रोजगार की दूर-दूर तक कोई किरणें दिखाई नहीं पड़ रही है।बिहार के लोग बेरोजगारी की मार को झेलते हुए अन्य प्रदेशों में जाकर दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं।उन्होंने कहा कि,बिहार का स्वर्णिम इतिहास एकमात्र नेता पप्पू यादव ही लिख सकते हैं। पप्पू यादव ही एकमात्र ऐसे नेता हैं,जो बिना जाति-धर्म देखे,हर शोषित व पीड़ित का सहयोग करने उनके घर तक पहुंचते हैं।बांकी सभी पार्टी का अस्तित्व किसी ना किसी जाति पर ही टिकी हुई है।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि, हमारी पार्टी आम लोगों की समस्या के निदान को ले संघर्ष की राह अपनाएगी।जन अधिकार पार्टी हर जन के उम्मीद पर शत-प्रतिशत खड़ा उतरेगी।जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि,पार्टी के प्रमुख साथियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के विस्तार और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विचार कर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सामने आए हैं।पार्टी हमेशा आम आदमी के हक अधिकार की लड़ाई लड़ती आ रही है, जो अनवरत आगे जारी रहेगा।पार्टी जिले के अस्पतालों में मूलभूत समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करेगी।उन्होंने कहा कि, हम सभी जिले के कई जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए आवाज बुलंद करेंगे जिले के विभिन्न सरकारी दफ्तरों में आम लोगों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ पार्टी मजबूती से आवाज बुलंद करने का काम करेगी।उन्होंने कहा कि,जन अधिकार पार्टी के साथी जननायक पप्पू यादव एवं युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के निर्देश पर आम आवाम के हक व अधिकार के लिए लड़ने और मिटने के लिए तत्पर हैं।
उन्होंने कहा कि,नए सिरे से जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड कमेटी का गठन शीघ्र ही किया जाएगा।
तत्पश्चात हर गांव व कस्बा की समस्याओं को लेकर प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक लड़ाई लड़ने का काम किया जाएगा।बैठक में जाप के प्रधान महासचिव मृत्युंजय यादव,युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश कुमार यादव एवं मोहम्मद आलम राही,जाप के जिला महासचिव संजय सिंह,नल जल ऑपरेटर संघ के जिला अध्यक्ष जय शंकर सुमन, गिरीश रंजन यादव,झलेंद्र यादव,अशोक पंत,जवाहर कुमार यादव,डॉ.मदन कुमार, बाघंबर कुमार,इंकू सिंह, सुशांत कुमार,कृष्ण बोल यादव,विभूति कुमार,अनमोल कुमार,मंचन कुमार उर्फ मनीचंद,रामलखन यादव, प्रवीण यादव,दयानंद यादव सहित जन अधिकार पार्टी एवं युवा शक्ति के दर्जनों नेता उपस्थित थे।