खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
पटना के अटल पथ, पुनाईचक स्थित बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)के महासंघ कार्यालय में आज 5 फरवरी को आयोजित बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ( गोप गुट)के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में खगड़िया के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार तथा महासचिव गीता गुप्ता ने भी भाग लिया।राज्य संघ ने गोप गुट में आस्था जताने के लिए मनोज कुमार सहित उनकी पूरी टीम को साधुवाद दिया और तालियों से उनका अभिवादन किया।कार्यसमिति ने यह निर्णय लिया कि,प्रमोशन पर लगे रोक को हटाने,सर्वशिक्षा मद से वेतन पाए शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के पश्चात सेवांत लाभ मिलने में आ रही परेशानियों को दूर करने एवं सर्वशिक्षा मद में 15 प्रतिशत बकाए एरियर के भुगतान में वित्त विभाग,लेखा विभाग व शिक्षा विभाग के बीच चल रहे सांप-सीढ़ी के खेल पर विराम लगाने के लिए आगामी 3 अप्रैल को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
संगठन विस्तार पर चर्चा में भाग लेते हुए जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि, जल्द ही महासंघ के साथ बैठक कर शिक्षक व कर्मचारियों के बीच प्रभावी संवाद व समन्वय स्थापित किया जाएगा।
संघ को विस्तार देते हुए शिक्षा सेवकों, शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों व विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को भी महासंघ से जोड़ा जाएगा।बकौल जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, आगामी 24 फरवरी को अखिल भारतीय संघ द्वारा आहुत संसद मार्च में राज्य व खगड़िया से भी बहुत सारे शिक्षक भाग लेंगें।