खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सौढ़ उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 11 बुद्ध नगर भरतखंड निवासी व थल सेना में जेसीओ के पद पर कार्यरत प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव का गंभीर बीमारी के कारण मुंबई स्थित सेना के अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया।बताया जाता है कि,वह बीते 2 माह से लंबी व गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।जहां सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंच गया है।आज रात में उनका पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचेगा और संभवतः कल उनका अंतिम संस्कार अगुवानी स्थित गंगा तट पर सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा।
सौढ़ उत्तरी पंचायत की मुखिया संजना देवी के प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह ने बताया कि,थल सेना में जेसीओ के पद पर कार्यरत प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव 54 वर्ष के थे।वह जम्मू के लखनपुर में जेसीओ पद पर कार्यरत थे।1995 में प्रशांत कुमार बीआरओ कटिहार से भारतीय सेना में भर्ती हुए थे।उनके पिता स्मृति शेष गणेश यादव व माता स्मृति शेष सुशीला देवी हैं।उनकी शादी 1997में जिले के मानसी प्रखंड अंतर्गत चुकती में हीरा देवी से हुई थी।दिवगंत थल सेना के जवाव प्रशांत कुमार की पत्नी हीरा देवी गृहिणी हैं।
बताया जा रहा है कि,दिवंगत जेसीओ प्रशांत कुमार उर्फ अवधेश यादव अपने पीछे 3 पुत्र छोड़ गए हैं।उनके बड़े पुत्र सोलजर कुमार,सुमित कुमार और अमित कुमार हैं।मिल रही जानकारी के अनुसार, उनके बड़े पुत्र सोलजर कुमार आईजीएमएस पटना में चिकित्सक हैं।
इधर थल सेना के जेसीओ के निधन की खबर से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।स्थानीय लोगों की आंखें नम है।
क्षेत्र में मातमी दृश्य देखने को मिल रहा है।