अररिया(राहुल ठाकुर)।
फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत किरकिचिया ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित फौजी कॉलोनी के एक लॉज में 24 साल के युवक की संदिग्ध अवस्था में कमरे में लटकी लाश मिली है।मृतक की पहचान नरपतगंज के तामगंज वार्ड संख्या दो निवासी त्रिलोकीनाथ झा के पुत्र सुमित कुमार झा के रुप में हुई है।वह पिछले साल से अपने अपने छोटे भाई मनखुश झा के साथ रामतुनक यादव के उसी लॉज में रहकर पढ़ने के साथ-साथ ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था।वह पिछले साल ही बीएससी फाइनल कर चुका था और प्रतियोगिता की तैयारी करता था।सुबह में जब उनसे पढ़ने के लिए कुछ बच्चे पहुंचे,तो उन्होंने कमरे में पतले गमछे को फांसी का फंदा बनाकर सुमित कुमार झा को लटका हुआ देखा।बच्चों द्वारा मकान मालिक को इस घटना की सूचना दिए जाने के बाद मकान मालिक की ओर से फारबिसगंज थाना पुलिस को जानकारी दी गई और मौके पर पहुंचे फारबिसगंज थाना के पुलिस अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह व अजय यादव ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।
मृतक का छोटा भाई मनखुश झा फारबिसगंज के एक मेडिकल स्टोर में काम करता है।संयोगवश वह घटना के पहले नरपतगंज तामगंज स्थित घर गया हुआ था।उसकी अनुपस्थिति में घटना घटित हुई है।मौका-ए-वारदात पर पहुंचे मृतक के चाचा ललित झा,सतीश झा,अशोक झा,सूरज यादव,मनखूश झा ने घटना को संदिग्ध बताते हुए सुमित के हत्या की आशंका जताई है।
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी, संजय झा,पिंटू यादव,बजरंग बिहारी,रुपेश यादव,तांत्रिक चौहान,बबलू चौहान, इम्तियाज राय सहित बड़ी संख्या में मौजूद भीड़ के बीच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है।बहरहाल,घटना के बाद से इलाके के लोग सहमे हैं और तरह-तरह की चर्चा हो रही है।