राजेश सिन्हा की रिपोर्ट वर्तमान परिवेश में युवा पीढ़ी न केवल खेल-कूद से दूर होते जा रहे हैं बल्कि मोबाईल में खोते भी जा रहे हैं। इतना ही नहीं,कई तरह के नशा का शिकार भी होते जा रहे हैं।यही कारण है कि युवा वर्ग के लोग खुद तो बर्बाद हो ही रहे हैं,घर-परिवार को भी रसातल में ले जा रहे हैं।उक्त बातें स्थानीय जननायक कर्पूरी ठाकुर(जेएनकेटी)स्टेडियम में खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा आयोजित शहीद किशोर कुमार मुन्ना एवं शहीद मो० जावेद अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते हुए खगड़िया के पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने सोमवार अर्थात 22मार्च को कही।उन्होंने कहा कि,इस तरह की स्थिति समाज के लिए बेहद चिंतनीय विषय है। इसलिए समाज के तमाम लोगों को न केवल इस विषय पर गंभीर चिंतन करने की जरुरत है बल्कि युवाओं को विभिन्न तरह के खेलों से जोड़ने की भी जरुरत है।श्री यादव के मुताबिक युवाओं को जब तक पढ़ाई के साथ-साथ खूल-कूद के प्रति आकर्षित नहीं किया जाएगा,तब-तक युवा वर्ग के लोग नशे के गर्त में डूबते ही जाएंगे।उन्होंने कहा कि,खेल कूद- में भाग लेने से शरीर स्वस्थ रहता है और अनुशासन का पाठ भी सीखने को मिलता है।पढ़ाई के साथ खेल का भी बहुत महत्व है।खेल में भी युवा पीढ़ी भविष्य तलाश सकते हैं।श्री यादव के मुताबिक खगड़िया के बहुत सारे क्रिकेट और हॉकी खिलाड़ी राज्य व देश लेवल पर खेल कर समाज को गौरवान्वित कर रहे हैं।वह खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के ही ख्याल से हमेशा खिलाड़ियों को मदद करते रहे हैं।उनकी सोच रही है कि,खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा आयोजित शहीद किशोर कुमार मुन्ना एवं शहीद मो० जावेद अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरे क्रिकेट मैच मुजफ्फपुर और बांका के बीच खेला गया।इसके पहले क्रिकेट मैच का उद्घाटन पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। ********************************************************
बांका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 135 रन बनाया।अमित सिंह ने 52 बॉल पर 56, मिलन कुमार ने 30 बॉल 20 जबकि सतेंद्र झा ने 37 बॉल पर 17 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।मुजफ्फपुर की ओर से संदेश ने 19 रन देकर 4 विकेट तथा विशाल ने 8 रन देकर 2 विकेट लेते हुए विपक्षी टीम निर्धारित ओवर से पहले समेटने में उत्कृष्ट भूमिका निभाया।जवाब में खेलने उतरी मुजफ्फपुर की टीम ने महज 19 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर यह मैच जीत लिया।अभिषेक ने 32 बॉल पर 45 रन तथा मयंक ने 10 बॉल पर 27 रनों की उम्दा पारी खेली।बांका के आर्यन ने 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। **********************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।