एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया।जिले की मानसी-बदला अर्थात चौदह नंबर की सड़क वर्तमान समय में यातायात के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण सड़क है।लेकिन सड़क के दोनों किनारे नहीं डालने के कारण खतरनाक बनी हुई है।जबकि उक्त सड़क दर्जनों गांव के लाखों लोगों के लिए रोजाना आने-जाने का एकमात्र प्रमुख सड़क है।इस सड़क का निर्माण जबसे हुआ है,तब से लेकर आज तक सड़क के दोनों किनारे में मिट्टी नहीं डाली गयी है।जिसके कारण सड़क के दोनों किनारे जगह-जगह अब सैकड़ों गड्ढ़े हो चुके हैं।सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण जब दोनों ओर से चारपहिया वाहन आमने-सामने होते हैं,तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इस वजह से उक्त सड़क पर चारपहिया वाहन,ई-रिक्शा आदि दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।उक्त बातों को रेखांकित करते हुए जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने मानसी से बलहा की ओर जाने वाली सड़क के किनारे मिट्टी(जीएसबी) डलवाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है।एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिलाध्यक्ष ने कहा कि,मानसी-बदला (चौदह नंबर की सड़क) वर्तमान समय में यातायात की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण सड़क है।
उक्त सड़क दर्जनों गांव के लाखों लोगों के रोजाना आने-जाने का एकमात्र प्रमुख सड़क तो है ही,मानसी,चौथम और बेलदौर सहित जिले के वरीय अधिकारी भी बराबर उक्त सड़क से होकर गुजरते हैं।बावजूद इसके,सड़क के दोनों किनारे बने गड्ढे़ को भरने को ले कोई साकारात्मक पहल नहीं की जा रही है।जिलाध्यक्ष का कहना है कि, मार्च माह के बाद से कई जिले के किसान फरकिया से अपनी अनाज की ट्रैक्टर से जब ढुलाई करते हैं,तब लोगों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है।कभी-कभार तो लोगों को घंटों महाजाम का सामना करना पड़ता है।वाहन सवार से लेकर आमलोगों तक को अत्यधिक समस्या का सामना करना है।
जिलाध्यक्ष श्री गुड्डू ने जिला पदाधिकारी से सोनमनखी पथ की तरह मानसी-बलहा पथ के किनारे में मिट्टी (जीएसबी) डलवाने की मांग की है।उन्होंने कहा है कि, इससे सड़क का चौड़ीकरण भी बढ़ जाएगा और जाम की समस्या से मुक्ति के साथ-साथ लगातार हो रही दुर्घटनाओं से लोग बच सकेंगे।