खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 03 स्थित आदित्य इंटरप्राइजेज नामक किराना की थौक दुकान में गुरुवार के अहले सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।इस घटना में दुकान में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख तो हुए ही,दुकानदार के भी झुलसने की खबर है।इस अग्निकांड को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा।मिल रही जानकारी के अनुसार चांदपुरा खुर्द पंचायत वार्ड नंबर 03 निवासी सरयुग शर्मा के पुत्र लक्ष्मण शर्मा के मकान के नीचे आदित्य इंटरप्राइजेज के नामक दुकान है।बुधवार की रात्रि प्रतिदिन की भांति दुकानदार अपनी दुकान को बंद कर घर में खा-पीकर सोने चले गए।हर दिन की भांति सुबह जब वह दुकान खोलने गए,तो इसी बीच लगभग 9:00 बजे बिजली की शॉर्ट सर्किट से उनके घर स्थित किराना की हॉलसेल दुकान में अचानक आग लग गई।आग लगने से दुकानदार के घर में अफरातफरी मच गई।स्थानीय ग्रामीणों ने आग में दुकान को जलते देखा,तो इसकी सूचना बहादुरपुर थानाध्यक्ष रोबिन कुमार दास को दिए जाने के पश्चात उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचना दिया।लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची,तब तक स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था।दुकान मालिक लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि,लगभग 8 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चांदपुरा खुर्द पंचायत के मुखिया विजय कुमार ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और अलौली के अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार से बातचीत कर उचित मुआवजे की मांग की।दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना था कि,दमकल विभाग के कर्मियों को सूचना दिए जाने के लगभग 1 घंटे बाद अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची।अगर ससमय घटना स्थल पर पहुंच जाती,तो इतनी भारी मात्रा में नुकसान नहीं होता।घटना के बाद से पीड़ित परिजनों के बीच कोहराम मचा है।पीड़ित दुकानदार के घर परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जाता है कि, हॉलसेलर किराना दुकान के साथ-साथ जेनरल स्टोर भी उसी मकान में था।जिसमें रखे टेलीविजन,फ्रिज सहित सभी सामग्री जलकर कर स्वाहा हो गए।बताया जा रहा है कि,घर में ही दुकान रहने के वजह से आग के बीच एक बच्चा भी फंस गया था।उसे बचाने के दौरान लक्ष्मण शर्मा भी गंभीर रुप से झुलस गए हैं।
जिनका इलाज स्थानीय क्लिनिक में किया जा रहा है।बात अगर राजस्व कर्मचारी अभिराज कुमार की करें,तो उन्होंने बताया कि,घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है।सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा मिलेगा।झुलसे दुकान मालिक के संदर्भ में एसडीओ को जांच प्रतिवेदन दिया जाएगा।