अररिया(राहुल ठाकुर)।
अररिया जिले के विभिन्न इलाकों में स्वर्णाभूषण दुकानों में लगातार चोरी हो रही है।इन दिनों चोरों के निशाने स्वर्णाभूषण की दुकाने हैं।लेकिन पुलिस चोर गिरोह की पहचान तक नहीं कर पा रही है।स्थिति यह है कि,चोरी की किसी एक घटना का पुलिस उद्भेदन भी नहीं कर पाती है कि,किसी दूसरी जगह चोरी की घटना घटित हो जा रही है और दुकान में सेंधमारी कर ज्वेलरी दुकान से अज्ञात चोर स्वर्णाभूषण समेत अन्य सामानों पर अपना हाथ साफ कर ले रहे हैं।अररिया में गहना ज्वेलर्स समेत तीन ज्वेलरी दुकानों में हुई चोरी मामले में पुलिस अभी अंधेरे में ही तीर मार रही है कि,इसी कड़ी में बीती रात फारबिसगंज के सदर रोड स्थित राज लक्ष्मी ज्वैलर्स दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान में लगे टीन के चदरा को काट कर स्वर्णाभूषण समेत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर,दुकान में लगे एलसीडी टीवी, इन्वर्टर व गल्ला में रखे दस हजार रुपये नगद की चोरी कर ली।
सुलतान पोखर स्थित वार्ड नंबर चार के रहने वाले रामेश्वर प्रसाद साह के पुत्र दुकान मालिक अनिल कुमार साह ने बताया कि,चोरी की घटना का पता तब चला,जब सुबह दस बजे दुकान खोलने के लिए दुकान पहुंचा।दुकान खोलने पर उन्होंने देखा कि, पश्चिम और उत्तर भाग से दुकान में लगे टीन के मोटे चदरा को काटकर अज्ञात चोर दुकान में प्रवेश कर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।शो-केस में रखे स्वर्णाभूषण समेत चोरों ने दुकान में सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर,एलसीडी टीवी, इन्वर्टर,कटर,कैंची,नगद समेत दुकान में स्वर्ण और चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली है।जिसके बाद उनके द्वारा फारबिसगंज थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।मौके पर पहुंची फारबिसगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।इधर,घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग सहित कारोबारी जमा हो गए और आए दिन दुकानों में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के बावजूद पुलिस की ओर से अब तक सुराग नहीं लगा पाने पर रोष प्रकट किया।
बहरहाल,देखना दिलचस्प होगा कि,पुलिस कब तक इस मामले का उद्भेदन करते हुए चोर गिरोह के कॉलर पर हाथ रख पाती है!!