एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया।जननायक कर्पूरी ठाकुर जी नारा दिए थे कि, ‘अधिकार चाहो,तो लड़ना सीखो,पग-पग पर अड़ना सीखो और जीना है तो मरना सीखो।’इस नारा को आज की तिथि में अमल करने की जरुरत है।वह सदैव गरीबों व वंचितों के लिए लड़ाई लड़े पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए।उक्त बातें जदयू के खगड़िया जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने स्थानीय कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी,समाजवादी विचारक, मंजे हुए राजनीतिज्ञ व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 35 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कही।इसके पूर्व जदयू नेताओं द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि सुमन समर्पित कर नमन किया गया और जननायक नाम का जयघोष किया गया।
उसके बाद जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि,अन्य सभी प्रमुख कार्यों के साथ पिछड़ा वर्ग का ध्रुवीकरण,हिन्दी का प्रचार-प्रसार,समाजवादी विचारधारा व कृषि का सही लाभ किसानों तक पहुंचाने का उद्देश्य जननायक का रहा।
जदयू की प्रदेश सचिव नीलम वर्मा,जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, पंकज कुमार पटेल,निर्मला कुमारी तथा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल ने कहा कि,कर्पूरी ठाकुर जी राजनीति में न केवल जन सेवा की भावना से जीने का संदेश दिए थे,बल्कि वह वास्तव में सादगी और ईमानदारी के मिशाल भी थे।वह सामान्य,सरल और सहज जीवनशैली के साथ खुद जिंदगी जीने का काम किए और दूसरों के लिए प्रेरणा भी छोड़ गए।उनका कृतित्व एवं व्यक्तित्व सदा अनुकरणीय रहेगा।
उनके पदचिन्हों पर चलकर हम सब उनके अधूरे सपने को जरुर साकार कर सकते हैं।
इस अवसर पर जदयू नेता अनिल जायसवाल,जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, रामविलास महतो,जिला सचिव अनुज शर्मा,नगर परिषद के अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल,वकिल सिंह,अंगद कुमार,मोहन सिंह,राज रोमेन कुशवाहा,बीरेंद्र पासवान,पूर्व मुखिया मक्खन साह,जय प्रकाश मौर्य,मदन सदा,अजय साह एवं कार्यालय प्रभारी राजीव ठाकुर आदि सहित पार्टी के दर्जनों साथी उपस्थित थे।