खगड़िया(मोहम्मद नैयर)।
समाज में पुलिस की भूमिका बेहद अहम होती है।पुलिस की कार्यप्रणाली से आम आदमी का जीवन जुड़ा होता है।ऐसे में पुलिस से आम जनों की अपेक्षाएं बहुत होती है।जरुरत है कि,पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय बना रहे। उक्त बातें बिहार पुलिस दिवस सप्ताह के शुभ अवसर पर निकाली गई जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली के चौथे दिन बेलदौर थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने ग्रामीणों के बीच कही।उन्होंने कहा कि,पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय से ही एक बेहतर समाज की स्थापना की जा सकती है।समाज में शांति एवं सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस दिन-रात कार्य कर रही है और करती रहेगी।ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति आम लोगों की अपेक्षाओं को समझ कर आम लोगों का बहुमूल्य सुझाव भी प्राप्त करेंगे।श्री प्रकाश ने कहा कि, आम लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए पुलिस सिस्टम के बारे में भी अवगत करा रही है।
जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली के चौथे दिन बेलदौर थाना क्षेत्र के शेर वासा,पीरनगरा,माली, कंजरी, रहीमपुर वासा,गवास,वीरा घाट एवं केहर मंडल टोला गांव पहुंचकर थाना अध्यक्ष आम जनों से रु-ब-रु हुए।उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि, टोल फ्री नंबर 112 पर अपराधिक घटनाएं,सड़क दुर्घटना,आगजनी,मेडिकल इमरजेंसी आदि से संबंधित शिकायत करें।ताकि लोगों को सुविधाएं मिल पाए।थानेदार के मुताबिक थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध या अपराधिक घटना की जानकारी मिले,तो इसकी जानकारी मोबाइल के माध्यम से थाना अध्यक्ष को दें।
दोषियों के विरुद्ध निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।जन सहभागिता रैली में बेलदौर थाना के एसआई लाल बिहारी कुमार,चंदन कुमार,पीएसआई काजल कुमारी,शंभू कुमार, प्रमोद कुमार समेत चौकीदार मौजूद थे।