अररिया(राहुल ठाकुर)।
एसएसबी 56 वीं बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के ऊपर दो दिन पहले हुए जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने घटना के दूसरे आरोपी शौहीद आलम को भी गिरफ्तार कर लिया है।अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह बताया कि, गिरफ्तार आरोपी शौहिद आलम घुरना थाना क्षेत्र के पथराहा स्थित वार्ड संख्या 13 निवासी स्वर्गीय आफाक के पुत्र हैं।बता दें कि,दो दिन पहले 20 फरवरी को घुरना ओपी थाना अंतर्गत जटवाड़ा गांव के समीप एसएसबी और तस्करों के बीच मुठभेड़ हुआ था।जिसमें भीड़ के द्वारा एसएसबी कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के ऊपर गोली फायरिंग की गई थी,जो उनके दाएं जांघ के ऊपर लगी।बथनाहा एसएसपी 56 वीं बटालियन के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना स्थित पारस अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
जानकारी के अनुसार,पटना पारस अस्पताल से भी घायल सुरेंद्र विक्रम को समुचित इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक,कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम को जानकारी मिली थी कि,पश्चिम बंगाल के एक गाड़ी से गांजा की तस्करी होने वाली है।इसी क्रम में वह अपने अंगरक्षकों के साथ सीमा क्षेत्र की ओर जा रहे थे कि,जटवारा के समीप एक बाइक पर सवार युवक को सेब की तीन पेटी लेकर आने के क्रम में जब रोका गया,तो वहां भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने एसएसबी पर हमला कर दिया था।भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कमांडेंट के अंगरक्षक के द्वारा भी फायरिंग की गई थी।जिसमें आफताब के हाथ में गोली लगी थी और घायल अवस्था में उसे फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया था।
जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।घटना के दूसरे आरोपी शौहीद आलम की गिरफ्तारी की बात करते हुए एसपी ने घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करने की बात कही है।