खगड़िया(मोहम्मद नैयर)।
जिले के बेलदौर प्रखंड के विभिग क्षेत्रों में कुकुरमुत्ते की तरह खुल आए फर्जी नर्सिंग होम संचालकों पर अब शामत आ गयी है।फर्जी नर्सिंग होम पर न केवल पुलिस का डंडा चलने लगा है,बल्कि फर्जी नर्सिंग होम संचालक नर्सिंग होम छोड़कर फरार भी होने लगे हैं।बेलदौर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी मनोज राम की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।मनोज राम ने बेलदौर थाना में दिए गए आवेदन में कहा है कि,आयुष हॉस्पीटल में गलत इलाज के कारण उनकी पुत्रवधू की हालत बहुत खराब हो गयी।बाद में उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।मनोज राम के मुताबिक बीते 21फरवरी को उन्होंने अपनी पतोहू को इलाज के बाबत आयुष हॉस्पीटल ले गए थे।इस दौरान उसका गलत इलाज कर दिया गया और उसकी हालत बहुत खराब हो गयी।
मनोज राम के द्वारा उक्त बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने एसआई राजीव कुमार को दल बल के साथ आयुष हॉस्पिटल में जांच करने के लिए आज रविवार को भेजा।जैसे ही उक्त पदाधिकारी उक्त स्थल पर पहुंचे तो संचालक फरार हो गए।नर्सिंग होम के ऑपरेशन थियेटर में ताला जड़ा हुआ था।नर्सिंग होम के बोर्ड तो लगे हुए थे।लेकिन नर्सिंग होम संबंधित कागजात नहीं मिले।हालांकि एसआई राजीव कुमार ने वहां मौजूद कर्मी से कहा कि,नर्सिंग होम का कागजात लेकर संचालक को थाना आने को कह दें।बताते चलें कि,बेलदौर बाजार में कुकुरमुत्ते की तरह फर्जी नर्सिंग होम खुले हुए हैं।स्थानीय लोगों का आरोप है कि,ऐसे नर्सिंग होम में गरीब और भोले भाले लोगों का दोहन शोषण किया जाता है।कभी कभार ऐसे फर्जी नर्सिंग होम में मरीज की मौत भी हो जाती है।जब मरीज की मौत होती,तो हंगामा हो जाता है।जब हंगामा होता है,तब जांच किए जाने की बात उठती है।लेकिन फिर स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी चुप्पी साधे लेते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिर्फ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में आकर काम करते हैं।लेकिन फर्जी नर्सिंग होम की जांच करना मुनासिब नहीं समझते हैं।जिसके कारण गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।