गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
खगड़िया।किसान विरोधी तीन काले कृषि बिल के समर्थन में अन्नदाताओं का आंदोलन जायज है।मोदी सरकार किसानों को रसातल में पहुंचाने पर अमादा है।उक्त बातें आज 24 मार्च को खगड़िया जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने पत्रकारों से कही किसान विरोधी 3 कृषि काले कानून को रद्द करने को ले चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक कुंदन गुप्ता,विनय कुमार देव एवं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने ने कहा कि देश के किसान व हमलोगों के अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर वर्तमान समय में सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। ************************************************** कांग्रेस नेताओं के अनुसार किसानों की मांग इसलिए जायज है,क्योंकि इस तरह के काले कानून के तहत अनाज, दाल,आलू,प्याज व खाद्य तेल जैसी अन्य वस्तुओं की असीमित मात्रा में जमाखोरी करने की छूट पूंजी पतियों को दे दी गई है।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस तरह के कानून की बारिकियों पर गौर करें तो,न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने की बाध्यता समाप्त हो जायेगी।मोदी सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के नाम पर किसान सशक्तिकरण एवं संरक्षण कानून बनाया है।इस कानून की धारा 4 की उपधारा 4 में यह कहा गया है कि समझौते के समय फसल की क्वालिटी,ग्रेड और स्तर लिखना होगा। **************************************************** इतना ही नहीं,फसल कटाई या डिलीवरी के समय योग्य पारखी से उसकी जांच करानी होगी।बावजूद इसके इन सब कानून के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटा सकते हैं।नेताओं ने आक्रोशित लहजे में कहा कि इस सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है।इसलिए कांग्रेस पार्टी राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन कर सरकार से इस कानून को रद्द करने की मांग करेगी।इसी के तहत कल 25 मार्च को खगड़िया समाहरणालय के समक्ष किसान आंदोलन के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।इसे सफल बनाने के लिए किसानों और आम लोगों से अपील की जा रही है कि अधिकाधिक संख्या में अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस आंदोलन को सफल बनाएं।मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष बुद्धदेव प्रसाद यादव,जिला प्रवक्ता अधिवक्ता अरुण कुमार, अमित कुमार प्रियदर्शी,कार्यालय मंत्री अवनी कुमार,नौशाद आलम आदि उपस्थित थे।। ****************************************************