खगड़िया(अमित कुमार)।
बिहार पुलिस के जवान मोहम्मद निसार आलम के द्वारा खगड़िया सदर प्रखंड अंतर्गत माड़र में संचालित निःशुल्क मौलाना आज़ाद कोचिंग सेन्टर पिछले कई वर्षों से ग़रीब छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में वरदान साबित हो रहा है।इस संस्थान में निःशुल्क पढ़ने वाले ग़रीब बच्चों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर रिजल्ट लाकर पुनः एक बार इतिहास रचा है।इस संस्थान के 70 ग़रीब छात्र -छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए,जिसमें मोहम्मद तौसीफ आलम-119 अंक,यास्मीन प्रवीण-111 अंक,माहेतलत फारूकी-111 अंक और आमरा फारुकी -110 अंक सहित कुल 58 स्टूडेंट पास कर जिले का नाम रौशन किए हैं।कोचिंग के डायरेक्टर और बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात मोहम्मद निसार आलम ने 23 वर्ष पहले शिक्षा के क्षेत्र में गरीबों के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए जो बुनियाद डाली थी,अब वह लगातार ctet के अनुभवी शिक्षक मोहम्मद समराज आलम के परिश्रम से पल्लवित और पुष्पित हो रहा है।
मोहम्मद इमरान आलम और मोहम्मद अमीक के सहयोग से प्रत्येक वर्ष मैट्रिक,इंटर,सीटेट में बेहतर परिणाम देकर माड़र गांव का नाम रौशन कर रहा है।
सीटेट में सफलता के लिए विद्यार्थियों को मोहम्मद फिरोज आलम,मोहम्मद अज़हर अली,मोहम्मद आज़म,मोहम्मद इरशाद आलम,डॉ गुलसनोवर,
सुभाष रजक,मोहम्मद मज़हर अली मुखिया,मोहम्मद वासित अली,मोहम्मद शिबली रहमानी,मोहम्मद जुल्फिकार आलम आदि ने बधाई दी है और कहा है कि,इस कोचिंग संस्थान में अध्ययनरत बच्चों का भविष्य इसी तरह संवरता रहे और खगड़िया का नाम रोशन होता रहे।