खगड़िया(रेशु रंजन)।
बरौनी-कटिहार रेलखंड के पसराहा स्टेशन का विकास नहीं होने से लोगों द्वारा नाराजगी प्रकट की जाने लगी है।हालांकि इसके पहले से पसराहा स्टेशन के आस-पास रहने वाले कई पंचायत के लोगों का गुस्सा रह-रहकर छलकता रहा है।इसी कड़ी में आज पसराहा रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई और तमाम समस्याओं को रेखांकित करते हुए चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया।मुखिया प्रतिनिधि साकेत कुमार गुड्डू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक का संचालन सच्चिदानंद सिंह कर रहे थे।पसराहा स्टेशन के आस-पास पंचायतों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों ने पसराहा स्टेशन की दुर्दशा को रेखांकित किया और कहा कि,राजस्व देने के मामले में पसराहा स्टेशन पीछे नहीं है।लेकिन इस स्टेशन का विकास नहीं होना दुर्भाग्य की बात है।
रेलवे संघर्ष समिति के केन्द्रीय संयोजक सुभाष चन्द्र जोशी, अंशु भारती,उप सरपंच प्रतिनिधि राजेश शर्मा, सच्चिदानंद यादव,मिलेश सिंह,भवेश यादव,मोहम्मद रिजवान अहमद खां,हरिवंश सिन्हा,डॉ नंदकिशोर सिंह,देवी यादव,संजीव कुमार, कपिलदेव ठाकुर,जोगी सिंह, संजय साह,कैलाश चौधरी, विलास मलिक,उप मुखिया नीरज कुमार,सीताराम यादव,संतोष कुमार,गुड्डू कुमार,निरंजन कुमार, राजनीति सिंह आदि की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया कि,राजेन्द्रनगर-कटिहार एक्सप्रेस,आम्रपाली एक्सप्रेस और टाटा लिंक एक्सप्रेस का पसराहा स्टेशन पर ठहराव के लिए चरणबद्ध आंदोलन होगा।
प्लैटफार्म की उंचीकरण एवं लंबाई सहित रैक प्वाइंट का निर्माण जब तक नहीं होगा,तब तक संघर्ष जारी रहेगा।