खगड़िया(इरशाद अली)।
होली पर्व को लेकर गोगरी थाना क्षेत्र में प्रशासनिक चौकसी बढ़ गई है।शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।इसके लिए आज सोमवार को गोगरी थाना परिसर में अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों,जनप्रतिनिधियोंऔर समाज के प्रबुद्धजनों से सतर्क रहने की बात कही।उन्होंने कहा कि,होली पर्व के अवसर पर डीजे बजाना पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेगा।डीजे मालिक अपने-अपने डीजे को खामोश रखेंगे।होली पर्व में किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजाएंगे।डीजे बजाते पकडे जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।होली पर्व में कहीं से भी किसी भी तरह की चूक की गुंजाइश न रहे, इस बात का सभी ख्याल रखेंगे।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को भी अपने-अपने क्षेत्र में होली पर्व के दौरन सक्रिय रहने तथा किसी तरह की बात होने पर ट अधिकारियों को सूचना देने की बात कही।उन्होंने सभी स्थिति पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी।उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से संवेदनशील क्षेत्रों के स्थिति आदि की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि,उपद्रव,अशांति व अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें।किसी तरह की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी को भी सूचित करें।उन्होंने सभी को होली की अग्रिम बधाई भी दी है।
इस अवसर पर इटहरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार पंत, सुनील यादव,बोरना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नासीर इकवाल,नीतीश कुमार, मुखिया मिथिलेश कुमार निराला,सरपंच नवल किशोर,मंजेश कुमार,पूर्व मुखिया दिलिप कुमार,नरेश कुमार सुमन,उग्रमोहन झा, वार्ड पार्षद रूस्तम अली, अशोक यादव,महामीद चौधरी,कैलासचन्द्र यादव, बराती पहलवान,पूर्व मुखिया सदानन्द सिह,मोहम्मद असगर आदि सहित काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।