खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
एनडीए में शामिल होने की बात फिलवक्त कहना शायद जल्दबाजी होगी।यह तो तय है कि,एनडीए या यूपीए में जाना तय है।लेकिन अभी स्थिति का मूल्यांकन कर रहा हूं।समय आने पर ही बता सकूंगा कि,एनडीए में जाना है या यूपीए से गठबंधन करना है।उक्त बातें वीआईपी सुप्रीमो सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने खगड़िया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।हालांकि उन्होंने माना कि, फिलहाल बिहार की स्थिति अच्छी नहीं है।सतरह-अठारह वर्षों से मुख्यमंत्री के रुप में नीतीश कुमार ही सत्ता संभाल रहे हैं।लेकिन अगला मुख्यमंत्री कौन हों,यह तो जनता को ही तय करना है।उन्होंने कहा कि,यह भी सही है कि अभी गठबंधन की राजनीति हो रही है और मेरी पार्टी भी वही करेगी,जो अन्य दल के लोग कर रहे हैं।बिहार में एनडीए और महागठबंधन के रुप में दो गठबंधन है।किसी एक में जाना तो तय है, लेकिन अभी फाइनल नहीं हुआ है कि,किस गठबंधन में शामिल होना है।विकासशील इंसान पार्टी(वीआइपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि, वह भाजपा में जाने के पहले काफी सोच-विचार करेंगे।क्योंकि वह जानते हैं कि जिस गठबंधन में विकासशील इंसान पार्टी होती है,उस गठबंधन की जीत तय रहती है।
दरअसल वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के पिताजी के श्राद्धकर्म में शामिल होकर लौटने के बाद जिला अतिथि गृह में आयोजित मिलन समारोह के दौरान पत्रकारों से मुखातिब हुए थे।मिलन समारोह कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर फूलों की वर्षा कर होली की शुभकामनाएं दी।वीआईरी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी सभी को होली पर्व की शुभकामना दी।उन्होंने भाजपा की ओर विधायक तोड़ने का इशारा करते हुए कहा कि, जिन्होंने गलत किया है,उनसे मिलने के पहले तो काफी सोच-विचार करना होगा।उन्होंने यह भी कहा कि अब तक यही होता रहा है कि जिस गठबंधन में वीआइपी होती है,उसी गठबंधन की जीत भी होती है और उसी की सरकार भी बनती है।
मौके पर जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी, अलौली प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार सिंह,प्रदेश महासचिव सह जलकौड़ा पंचायत के सरपंच बज्रकिशोर सहनी, जिला महासचिव धर्मवीर सहनी,सचिव विकेश सहनी, छात्र जिलाध्यक्ष राजकिशोर सहनी,आईटी सेल के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रियांशु,सदर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी,अलौली प्रखंड अध्यक्ष वरुण चौधरी,अवधेश प्रसाद मंडल,कर्मवीर सहनी, रवि कुमार रजक,कमलकांत चौधरी,ध्रुव कुमार,स्नेही सहनी,दिनेश चौधरी, अमरजीत कुमार,भरत कुमार, शिवशंकर मुखिया,पाण्डव कुमार चौरसिया,राजेश चौरसिया,दीपक चौधरी, योगेन्द्र केवट,सहित पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।