श्रवण आकाश की रिपोर्ट
होली के दिन मनचले द्वारा रंग लगाने से नाराज एक विवाहिता ने अपने घर का दरवाजा बंद कर दुपट्टे से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया।घटना सासाराम के डालमियानगर इलाके के मकराईन की है।बताया जाता है कि,डालमियानगर थाना क्षेत्र के मकराईन वार्ड नंबर 11, पासवान मोहल्ला में 30 वर्षीय विवाहिता निक्की देवी द्वारा पंखे के कुंडी में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है।मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से महिला को फांसी के फंदे से उतारकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया है।वहीं खुदकुशी की घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।हालांकि घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है।लोगों को इस बात विश्वास ही नहीं हो रहा है कि,महज रंग लगाने से नाराज होकर महिला ने खुदकुशी कर ली।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।डालमियानगर पुलिस का कहना है कि,मामले के सभी बिंदुओं पर गहनता के साथ जांच की जा रही है।
इधर परिजनों का कहना है कि,दो वर्ष पूर्व पुत्री निक्की देवी की शादी मदनपुर थाना क्षेत्र के पंचरत्न में पप्पू पासवान से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी।दूसरी तरफ घटना के संदर्भ में लगभग 15 वर्षीय छोटी बहन शालू कुमारी ने बताया कि, शादी के पूर्व मोहल्ले के ही जोखन राम के पुत्र अर्जुन राम एवं दीदी के बीच बातचीत होती थी।बताया कि,आज सुबह 8 बजे पास ही स्थित दुकान से घरेलू सामान लेने के दौरान मृतका के ऊपर अर्जुन राम द्वारा जबरदस्ती रंग डाल दिया गया।उसके बाद वह मौका पाकर वह घर में कमरे का दरवाजा बंद कर ली और दुपट्टे से फांसी लगा ली।
जिससे उसकी मौत हो गई बहरहाल,घटना का वास्तविक कारण क्या है,यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।लेकिन इस घटना के कारण समाज में मातमी सन्नाटा पसर गया है और जितनी मुंह,उतनी बातें हो रही है।