खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
शराबबंदी को सफल बनाने के लिए तमाम जुगत लगाए जाने के बाद भी न ही लोग शराब पीने से बाज आ रहे हैं और न ही शराब के कारोबार पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है।हालांकि शराबी और शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी लगातार हो रही है।इसी कड़ी में जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर थाना क्षेत्र के शुम्भा पंचायत से 15लीटर देशी महुआ चुलाई शराब के साथ दो तस्कर एवं एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया गया।मिल रही जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष रोबिन कुमार दास ने गुप्त सूचना के आधार पर दल बल के साथ गुरुवार के दोपहर शुम्भा पंचायत के अलग-अलग दो घरों में छापेमारी के देशी महुआ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।बालो पासवान के पुत्र दिनेश पासवान को जहां उसके घर से 9 लीटर देशी शराब के साथ दबोचा गया, वहीं महेंद्र पासवान के पुत्र धर्मेंद्र पासवान को उसके घर से 5 लीटर तथा विनोद शर्मा के पुत्र मुकेश शर्मा को 1लीटर ट देशी महुआ चुलाई शराब के शराब के साथ गिरफ्तार किया ग़या है।
थानाध्यक्ष रोबिन कुमार दास ने कहा कि,बिहार में शराबबंदी कानून लागू है।बावजूद इसके शराब का निर्माण और बिक्री करना अपराध की श्रेणी में आता है।इसी आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।