खगड़िया(मोहम्मद नैयर)
जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत माली चौक पर आज दोपहर एक युवक के उपर दबंगों द्वारा दनादन गोलियां दागी गई, लेकिन जब युवक बाल-बाल बच गया तो फिर उस पर लात-घूंसे बरसाए गए।गंभीर रुप से जख्मी युवक को परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया।जहां वह इलाजरत है।बताया जा रहा है कि, कंजरी गांव निवासी दिनेश साह का लगभग 20 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार माली चौक स्थित अपनी दुकान पर बैठा था।तभी उसके ही गांव के मुरारी यादव,गंगा यादव,पंकज यादव,चांद कुमार समेत आधे दर्जन से अधिक व्यक्ति उसके पास पहुंचे और मारपीट शुरु कर दी।पीड़ित युवक का कहना है कि,जब उसके साथ मारपीट हो रही थी,तो नामित लोगों के सहयोगियों के द्वारा गोलियां चलायी गयी।करीब पांच चक्र गोलियां चली, जिसमें से 3 खोखा उठाकर पुलिस को सौंप दिया गया है।पीड़ित युवक ने बताया कि करीब 1 सप्ताह पूर्व भी उक्त आरोपियों द्वारा गोलियां चलायी गयी।जिसमें वह बाल बाल बच गया था।
युवक ने कारण स्पष्ट करते हुए कहा कि,करीब 3 माह पूर्व उसके दरवाजे पर लगे चार चक्के वाहन को दबंगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था।उन्होंने उक्त मामले में बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया था।आरोपी किए गए केस को उठाने के लिए कह रहे थे।उसने अनसुना कर दिया जिसके कारण मारपीट और गोलीबारी की गई है।
इधर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश का कहना है कि,ग्रामीणों द्वारा मारपीट की सूचना दिए जाने पर पुलिस पदाधिकारी को घटना स्थल पर भेजकर मामले की छानबीन करवाए और घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया है।