एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया के पूर्व विधायक रणवीर यादव के अनुज सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी स्मृति शेष संजय यादव की आत्मा की शांति को ले मानसी प्रखंड के चुकती स्थित साम्भवी सदन के कैम्पस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विधान परिषद में विरोधी दल के नेता राकेश कुमार उर्फ सम्राट चौधरी,नवादा के एमएलसी अशोक यादव, एमएलसी राजीव कुमार,जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,जदयू नेता अशोक सिंह,जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,राजद नेता नरेश सहनी,जदयू नेता अमित कुमार उर्फ पप्पू यादव, योगेन्द्र सिंह, विनय कुमार बरूण,उमेश सिंह पटेल, राजनीति प्रसाद सिंह,मिथलेश यादव,चन्दन कश्यप,राजेश सिंह,धीरेन्द्र यादव,विनय सिंह रोशन,किरणदेव करण सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेता,डीडीसी,एडीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ सहित कई जिले के जिला परिषद् अध्यक्ष,जिले के जिला परिषद् सदस्यगण आदि सामाजिक,राजनीतिक कार्यकर्त्तागण,शिक्षाविद,साहित्यकार,कवि,पत्रकार आदि ने दिवंगत संजय यादव के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
वहीं आगत अतिथियों के स्वागत में पूर्व विधायक पूनम देवी यादव,जिला परिषद अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव,पूर्व प्रखंड प्रमुख बलवीर चांद यादव,युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव,सत्येयूवीर अधिवक्ता, अमीष अमोल, सम्यकवीर,साम्भवी किशना एवं विधायक के परिवार के अन्य सदस्य देखे गए।
इधर,जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने पूर्व विधायक रणवीर यादव की ओर से कहा कि,विधायक जी के अनुज और मेरे देवर स्मृतिशेष संजय यादव जी की श्रद्धांजलि सभा व प्रार्थना सभा में जिन्होंने भाग लिया, उनके लिए हम सभी जीवन पर्यन्त आभारी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि,स्वर्गीय संजय यादव हमारे राजनीतिक स्तम्भ थे।उनकी कृति सदैव स्मरणीय रहेगी।