खगड़िया(इरशाद अली)।
पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने आज बुधवार को गोगरी थाना का निरीक्षण किया।एसडीपीओ मनोज कुमार और सर्किल इस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान की मौजूदगी में एसपी ने थाना के अभिलेख व संचिकाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।अपराध पंजी,अनुसंधान पंजी सहित अन्य पंजियों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वारंट व कांडों के निष्पादन पंजी की बारी-बारी समीक्षा की।लंबित कांडों की समीक्षा के दौरान एसपी ने कई मामलों को लंबित पाया।उन्होने लंबित कांडों की बारी बारी समीक्षा किया और अनुसंधानकर्ताओं के नाम आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।एसपी ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों का निष्पादन अविलंब करने का भी निर्देश दिया।
एसपी ने अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश देते हुए थानाध्यक्ष से साफ-साफ कहा कि,शराब सेवन व बिक्री पर कड़ी नजर रखना बेहद जरुरी है।एसडीपीओ को पर्यवेक्षण कार्य व मामले के निष्पादन में तेजी लाने की बात कहते हुए एसपी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इधर एसपी ने बताया कि,वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं।पुराने जर्जर भवन को बनाने की अनुशंसा की जायेगी।ब्रजेश यादव हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।पुराने कुछ मामले लंबित मिले हैं।
जिसे लेकर अनुसंधानकर्ताओं को टास्क दिया गया है।मौके पर एसडीपीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआई राजीव कुमार,मनीष कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।