राजेश सिन्हा की रिपोर्ट
बिहार में पंचायत चुनाव का नगाड़ा तो फिलवक्त नहीं बजा है,लेकिन चुनाव के तारीखों की घोषणा होने से पूर्व खूनी संघर्ष जरुर शुरु हो गया है। बात अलग है कि चुनाव के पूर्व जनप्रतिनिधियों के जेल जाने की शुरुआत भी हो चुकी है।अन्य घटनाओं को फिलवक्त नजरअंदाज कर अगर खगड़िया जिले के पसराहा थाना अंतर्गत पसराहा गांव के हरिजन टोला में घटित ताजा मामले पर गौर करें तो मुखिया नीतू देवी को पुलिस ने नृपेंद्र सिंह हत्याकांड मामले में गिरफ्तार कर लिया है।इलाके का कुख्यात अपराधी कहे जाने वाले गुड्डू सिंह की पत्नी नीतू देवी से पुलिस हत्याकांड के संदर्भ में जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है।लगभग 10 वर्षों से भागलपुर के सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह की पत्नी को बुधवार की सुबह घटित सेवानिवृत्त शिक्षक नृपेंद्र सिंह की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।इस घटना में राजद नेता साकेत कुमार गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जख्मी नेता साकेत कुमार गुड्डू द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि मुखिया नीतू देवी के आदेश पर उनके देवर तथा सहयोगी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। **************************************************** इधर एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि मामले में राजद नेता साकेत कुमार गुड्डू के फर्द बयान को आधार मानकर वर्तमान मुखिया को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस पूरे मामले की गंभीर पड़ताल कर रही है।दूसरी तरफ मिल रही जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड में संलिप्त बताए जा रहे सुड्डू सिंह और सुजीत सिंह की भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके का खाक छान रही है।बता दें कि गोली लगने से जख्मी हुए राजद नेता साकेत कुमार गुड्डू ने पुलिस को बताया है कि वर्तमान मुखिया नीतू देवी ने अपने देवर सुड्डू सिंह के साथ एक अन्य को यह कहते हुए गोली मारने को कहा कि यह लोग हमको मुखिया नहीं बनने देगा,इसलिए इन लोगों को गोली मार दो।इसके बाद सुड्डू सिंह और सुजीत सिंह ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर नृपेंद्र सिंह को मौत के घाट उतार दिया और वह बुरी तरह जख्मी हो गए।हालांकि स्थानीय लोगों की अगर मानें तो पसराहा पंचायत में इस तरह की घटना पहली बार घटित नहीं हुई है।इसके पूर्व भी मुखिया पद के उम्मीदवारों पर कई बार हमला हुआ है।बहरहाल,इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।कह सकते हैं कि जितनी मुंह,उतनी बातें हो रही है।। ***************************************************
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।