खगड़िया(रेशु रंजन)।
जिले के गोगरी प्रखंड क्षेत्र के बासुदेवपुर पंचायत अंतर्गत पितौंझिया गांव के वार्ड नंबर 6 स्थित सामुदायिक भवन में अक्सर लटका रहता है और सामुदायिक भवन के बाहरी हिस्से में आंगनवाड़ी के बच्चों की पढ़ाई होती है।नतीजतन स्थानीय ग्रामीण और युवाओं के बीच नाराजगी व्याप्त है।आक्रोश जाहिर करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा है कि जिन लोगों को सामुदायिक भवन के ताले की चाबी रखने की जिम्मेदारी दी गईं है,वह जिम्मेदार व्यक्ति चाबी लेकर अपने रिश्तेदार के यहां घूमते रहते हैं।
जिसके कारण समय रहते ताला नहीं खुल पाता है और सामाजिक काम में बाधा उत्पन्न होती है।इस तरह की स्थिति को कुछ स्थानीय युवाओं द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया।वायरल वीडियो गोगरी के प्रखंड विकास तक पहुंचते ही मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी राजा राम पंडित ने सभी लोगों को समझा-बुझाकर सामाजिक काम के लिए ताला खोलने का हिदायत दिया।वहीं सामुदायिक भवन के रख-रखाव की जिम्मेदारी निभाने वाले कर्मी ने बताया कि,हम चाबी देने के लिए किसी भी समय तैयार रहते हैं।लेकिन चाबी लेकर आम लोग गेट को खुला छोड़ देते हैं।जिसके कारण सामुदायिक भवन में स्मैकर और नशेड़िओ का अड्डा बन जाता है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तमाम लोगों से पूरी स्थिति की जानकारी लेकर सामाजिक काम को ले ताला खोलने का भरोसा दिलाया।
इधर,स्थानीय लोगों ने त्वरित पहल के लिए बीडीओ राजाराम पंडित के प्रति आभार व्यक्त किया है।