एसडीएफ लाइव इंडिया
खगड़िया।जिस प्रकार बिजली दर में बढ़ोत्तरी की गई है,इससे राज्य के किसान व मजदूर वर्ग के लोगों पर काफी बोझ बढ़ जाएगा।लगता नहीं है कि,राज्य सरकार को जनता से कोई सरोकार है।उक्त बातें
जन अधिकार पार्टी (लो.) के जिलाध्यक्ष सह मुखिया कृष्णा नन्द यादव जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत स्थित जन अधिकार पार्टी (लो.) के जिलाध्यक्ष सह मुखिया कृष्णा नन्द यादव ने अपने आवास पर बिहार में बिजली दर में हुए बढ़ोत्तरी के विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कही।पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव ने कहा कि,सरकार को आम जनता से कोई लेना देना नहीं रहा।जिस प्रकार बिजली दर में बढ़ोत्तरी की गयी, इससे राज्य के किसान व मजदूर वर्ग के लोगों पर बोझ काफी बढ़ जाएगा।उन्होंने कहा कि राज्य के किसान व मजदूर किसी प्रकार अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं,वहीं सरकार लगातार बिजली दर में बढ़ोत्तरी कर किसान व मजदूरों के साथ-साथ बेरोजगारी की मार झेलने वाले परिवारों के घर को हमेशा अंधेरा करने की साजिश रच रही है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि,जन अधिकार पार्टी सरकार के इस फैसला के खिलाफ मुस्तैदी से विरोध करेगी।मौके पर उपस्थित जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि,विद्युत कंपनी की मनमानी चरम पर है।विद्युत कंपनी सरकार में बैठे सफेदपोशों को खरीदकर विभिन्न तरह का हथकंडा लगातार अपनाकर आम लोगों के जीवन जीने में संकट उत्पन्न कर रही है,जो हर हाल में बर्दाश्त के काबिल नहीं है। उन्होंने कहा कि,सरकार विद्युत कंपनी के हाथों विद्युत विभाग को गिरवी रख दी है और यही वजह है कि विद्युत कंपनी द्वारा लगातार आम लोगों पर सितम ढ़ाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि यदि दो दिनों के अंदर बिजली दर में की गई बढ़ोत्तरी को वापस नहीं लिया गया तो 27 मार्च को जन अधिकार पार्टी मुख्यमंत्री का पुतला फूंकेगी।
वहीं जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश सचिव निलेश कुमार यादव,जाप के प्रधान महासचिव मृत्युंजय कुमार यादव,कोषाध्यक्ष नीरज कुमार यादव,जाप के प्रखंड अध्यक्ष सह पंसस अशोक कुमार पंत,जन अधिकार युवा परिषद के प्रखंड अध्यक्ष कविरंजन कुमार यादव, छात्र अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि,सरकार, विद्युत विभाग और विद्युत कंपनी की मिलीभगत से आमजनों को प्रताड़ित कर विद्युत अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है।विद्युत विभाग द्वारा गलत बिजली बिल दिखाकर न केवल लोगों पर गलत तरीके से मुकदमा का भय दिखाया जा रहा है बल्कि दोहन का कारोबार चल रहा है।उन्होंने कहा कि,जन अधिकार पार्टी के एक- एक सिपाही सरकार की तुगलकी फरमान और विद्युत विभाग की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।