खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
जिले के हर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों के लिए तमाम साधन-संसाधन उपलब्ध कराता रहा हूं और उपलब्ध कराता रहूंगा।जब मैं नगर सभापति था,तब भी अपने निजी कोष से साधन संसाधन उपलब्ध कराया करता था और आज की तिथि में भी अपने निजी कोष से उपलब्ध करा रहा हूं।हालांकि यह कार्य पहले से कर रहा हूं।उक्त बातें खगड़िया के पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव ने 26मार्च को पिछड़ा क्षेत्र विकास फाउंडेशन,बापू नगर बलुआही के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि,खगड़िया में प्रतिभा की कमी नहीं है।
बस जरुरत है, उनकी प्रतिभा को निखार लाने की।श्री यादव ने कहा कि,वर्तमान समय में खगड़िया जिले की तीन हस्तियों ने पूरे बिहार का नाम देश स्तर पर गौरवान्वित किया है।
इसके पूर्व खगड़िया के लोगों को आह्लादित करने वाली तीनों हस्तियों को पूर्व नगर सभापति सीता कुमारी तथा पूर्व नगर सभापति सह तथा ट्रस्टी मनोहर कुमार यादव ने सम्मानित किया।इंटरमीडिएट परीक्षा विज्ञान संकाय में पूरे बिहार में प्रथम स्थान लाने पर आयुषी नंदन को माला पहनाकर पुष्प गुच्छ और लैपटॉप देकर सम्मानित किया।वहीं वाणिज्य संकाय में पूरे बिहार में तीसरे स्थान का गौरव प्राप्त करने वाली पायल कुमारी को टैब देकर सम्मानित किया।इसी तरह क्रिकेट के क्षेत्र में अंडर 19 एनसीए क्रिकेट एकेडमी कैम्प में चयनित होने पर अंग वस्त्र के रुप में जर्सी और ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया।
पिछड़ा क्षेत्र विकास फाउंडेशन के ट्रस्टी सह पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि, इंटरमीडिएट परीक्षा के विज्ञान संकाय में आयुषी नंदन ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान लाकर खगड़िया का मान बढ़ाते हुए इस पिछड़े जिला के छात्र-छात्राओं को हिम्मत देने का काम किया है।आयुषी ने खगड़िया के छात्र-छात्राओं को विश्वास दिलाया कि,बिहार स्तर ही नहीं देश स्तर तक अपनी पहचान बनाते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं।उन्होंने कहा कि,आयुषी नंदन मैट्रिक परीक्षा में भी जिला टॉपर रही थी।आयुषी नंदन के पिता एक छोटे से दूध व्यवसायी हैं।इसी तरह खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं-19 की रहने वाली पायल कुमारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा के वाणिज्य संकाय में पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त कर खगड़िया जिले की प्रतिभा का लोहा पूरे बिहार में मनवाया और यह बताया कि हम खगड़ियावासी किसी से कम नहीं हैं।पायल के पिता भी ई-रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हुए अपनी बेटी को पढ़ा रहे हैं।खगड़िया की इन दोनों बेटियों ने यह भी साबित कर दिया कि बेटी भी किसी से कम नहीं है।इसलिए हम खगड़ियावासियों का भी दायित्व है कि उनको सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाएं,ताकि आगे भी इसी तरह खगड़िया जिला का नाम पूरे बिहार में रौशन करते रहें।
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि,खेल के क्षेत्र में भी हर्षित आनंद ने पूरे बिहार के साथ-साथ पूरे देश में अपनी पहचान बनायी है।क्रिकेट के क्षेत्र में हर्षित आनंद ने अंडर(19)नाइनटीन एनसीए क्रिकेट एकेडमी कैम्प के लिए चयनित होकर खगड़िया का प्रथम खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया है।उन्होंने कहा कि,खगड़िया के खिलाड़ियों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है।बस यहां के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरुरत है।मैं व्यक्तिगत रुप से और खगड़िया नगर परिषद के सभापति रहते भी खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाने का काम किया हूं।मानसी और खगड़िया के फुटबॉल खिलाड़ियों को जर्सी,बूट और आवश्यक कीट उपलब्ध कराया।नगर परिषद से दो बार क्रिकेट और हॉकी के खिलाड़ियों को दस लाख से अधिक की राशि का आवश्यक कीट उपलब्ध करवाया,ताकि खगड़िया के खिलाड़ियों को खेल सामग्री के कारण खेलने में कोई दिक्कत नहीं हो।मैं हमेशा खगड़िया में सभी तरह के खिलाड़ियों को मदद करता रहा हूं और करता रहूंगा।कभी भी साधन-संसाधन की कमी नहीं होने दूंगा।
श्री यादव ने कहा कि,मैंने नगर परिषद खगड़िया से वर्ष 2007 में शहरी विकास अभिकरण द्वारा जेएनकेटी स्टेडियम का निर्माण करवाया और पुनः 2021 में स्टेडियम का नगर परिषद से जीर्णोद्धार कराया।
मौके पर मानसी नगर पंचायत के उपसभापति पप्पू कुमार सुमन,वार्ड पार्षद अमृतराज,पिछड़ा क्षेत्र विकास फाउंडेशन के ट्रस्टी अजिताभ सिन्हा,पूर्व वार्ड पार्षद विजय यादव,रणवीर कुमार,बेगूसराय राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव, राजद नेता चंदन सिंह, नंदकिशोर यादव,अजीत तिवारी,छात्र राजद नेता रौशन कुमार,जितेंद्र श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।